
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को राज्य के आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। सीनियर आईपीएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार गुप्ता को फरीदाबाद का नया पुलिस आयुक्त लगाया गया है। सत्येंद्र गुप्ता इससे पहले सोनीपत में पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे। पिछले काफी समय से उन्हें कम महत्व के पदों पर नियुक्तियां मिलती रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने सत्येंद्र गुप्ता को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां दी हैं।
साल 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी एएस चावला को पुलिस अकादमी मधुबन करनाल में निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस केके राव अभी तक रोहतक रेंज में बतौर एडीजीपी कार्यरत थे। अब उन्हें वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ सोनीपत पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी भी दी गई है।
यह विडियो भी देखें
आईपीएस अमिताभ ढिल्लों को एडीजीपी स्टेट इन्फोर्समेंट ब्यूरो कम विजिलेंस निदेशक का पद दिया गया है। सरकार के आदेशों के अनुसार आईपीएस सौरभ सिंह एडीजीपी सीआइडी के साथ-साथ सीपीटीआर भोंडसी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
केके राव बने सोनीपत के पुलिस आयुक्त
अंबाला रेंज के आइजी सिबास कबिराज अब वर्तमान पद के साथ-साथ स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक का पद भी संभालेंगे। रेवाड़ी के एसपी आईपीएस गौरव को अब गुरुग्राम में डीसीपी ईस्ट लगाया गया है। इसी प्रकार आइपीएस मयंक गुप्ता को अब एसपी रेवाड़ी के पद पर लगाया गया है। केके राव बने सोनीपत के पुलिस आयुक्त, अंबाला रेंज के आइजी सिबास कबिराज स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के निदेशक का पद भी संभालेंगे।
पदोन्नति हुई लेकिन ऑर्डर नहीं
वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य महकमे में 13 सीनियर मेडिकल आफिसर (एसएमओ) की लंबे समय के बाद पदोन्नति तो कर दी गई, लेकिन अभी तक नई पोस्टिंग के लिए इंतजार किया जा रहा है।
पदोन्नति हुए 17 दिन बीत चुके हैं। इन में से कुछ अधिकारियों ने तो डायरेक्ट कार्यालय में ज्वाइन कर लिया है और कुछ जिन नागरिक अस्पतालों में काम कर रहे हैं, वहीं अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
ताज्जुब इस बात का है कि जिन 13 अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें से एक अधिकारी की पोस्टिंग के सिंगल आर्डर जारी किए गए हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रमोशन होने के बाद पोस्टिंग नहीं दी जा रही और सिंगल अधिकारी पर मेहरबानी कर दी गई। दूसरी ओर तीन जिलों में जिन सिविल सर्जन की पदोन्नति की गई है, उनका भी जिलों से मोह भंग नहीं हो पा रहा। सिविल सर्जन से डायरेक्टर बन गए, लेकिन