
मनाली. हिमाचल प्रदेश के मनाली में बीती रात को भारी बर्फबारी (Manali Snowfall) के चलते सैलानियों को कभी ना भूलने वाली यादें मिली. इस दौरान सोलांग वैली में भारी बर्फबारी में सैलानी 20 घंटे तक फंसे रहे. शुक्रवार दोपहर को मनाली से 20 किमी घूमने गए कई सैलानियों की रात गाड़ी में कटी और वह सोलांग वैली (Sollang Valley) में पलचान और आसपास फंसे हुए. शनिवार सुबह जब यह सैलानी मनाली लौट रहे थे तो उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.
शनिवार सुबह भी पलचान से मनाली तक छह किमी के करीब लंबा जाम देखने को मिला. थार गाड़ी में सवार एक चालक ने बताया कि उन्होंने गाड़ी में ही रात काटी. शुक्रवार दोपहर 3 बजे से फंसे हुए हैं और उनकी गाड़ी फोर बाई फोर है. क्योंकि जाम की वजह से वह मनाली नहीं लौट सकते. एक ट्रैवलर चालक ने बताया कि वो शुक्रवार दोपहर दो बजे सोलांग नाला आए थे और यहां पर रात भर फंसे रहे और खाना पीना कुछ नहीं मिला. उनके साथ काफी टूरिस्ट गाड़ी में ही सोए. हरियाणा के एक अन्य ट्रेवलर चालक ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर दो बजे से फंसे हुए हैं और खाना-पीना कुछ नहीं मिला है और अब मनाली जाकर खाना खाएंगे.
1500 गाड़ियां फंस गई थी
मनाली में शुक्रवार दोपहर को सोलांग वैली में 1500 गाड़ियों में टूरिस्ट फंस गए थे. पुलिस ने एक हजार गाड़ियों को रात को निकाल लिया था. लेकिन अब सुबह यहां पर गाड़ियां निकल रही हैं. रात को बर्फबारी के चलते मनाली से सोलांग वैली तक लेह मनाली हाईवे जाम हो गया. गाड़ियां यहां पर फिसलती नजर आई और इस कारण हाईवे जाम हो गया. हालांकि, ठंड और बर्फबारी के बीच मनाली के डीएसपी केडी सिंह सहित अन्य जवान वाहनों को निकालने में जुटे रहे. लेकिन वह भी लाचार नजर आए. मनाली पुलिस की कार्यप्रणाली की जितनी तारीफ की जाए कम है. लेकिन प्रशासन और पीडब्ल्यडी विभाग हमेशा ही रात के समय सोया रहता है. पुलिस कर्मचारी बेलचा लेकर सड़कों पर मिट्टी और रेत फेंकते रहे.
आज दिनांक 27.12.2024 को हुई ताज़ा बर्फबारी के कारण सोलंग नाला में करीब 1000 पर्यटक व अन्य वाहन फंस गये थे । इन वाहनो मे करीब 5000 पर्यटक थे। वाहन तथा पर्यटको को कुल्लू पुलिस द्वारा रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।
— Kullu Police (@PoliceKullu) December 27, 2024
मनाली के पास कितनी बर्फबारी
मनाली शहर में बीती रात को हल्का हिमपात हुआ है. वहीं, हिडिम्बा मंदिर के आसपास भी हल्की बर्फबारी देखने को मिली है. मनाली के पलचान से आगे पूरी घाटी ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. उधर, हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन की ओर से शनिवार को बताया गया कि प्रदेश में 136 सड़कें, 65 विद्युत ट्रांसफार्मर और जलआपूर्ति की 18 परियोजनाएं ठप्प हुई हैं. इन सबकी बहाली के प्रयास जारी है.
बीते चौबीस घंटे में हिमाचल प्रदेश में नारकंड, कुफरी, खड़ा पत्थर, चौपाल, कुल्लू-मनाली, चंबा और कांगड़ा के धौलाधार में बर्फबारी दर्ज की गई है. इसके अलावा, नीचले इलाकों में बारिश हुई है. उधर, बर्फ की उम्मीद से बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं.
और कहा कहां फंसे थे सैलानी
मनाली के अलावा, लाहौल स्पीति में कुछ ट्रक चालक फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू किया और फिर गेस्ट हाउस में ठहराया. पुलिस ने इन लोगों को खाने पीने का सामान भी दिया. इसी तरह, किन्नौर जिले के मलिंग नाले के पास भी 150 से अधिक टूरिस्ट फंस गए थे, जिन्हें किन्नौर पुलिस ने रेस्क्यू किया. अहम बात है कि हिमाचल प्रदेश में सभी सैलानी सेफ हैं और कहीं पर किसी भी तरह की अनहोनी की खबर नहीं है.