मुजफ्फरनगर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमले का मामला: गौ-काश प्रधान समेत सैकड़ों के खिलाफ केस दर्ज

Case of attack on Bajrang Dal workers in Muzaffarnagar: Case filed against hundreds including Gau-Kash Pradhan

मुजफ्फरनगर। डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि थाना समाधान में आने वाली समस्याओं को निष्पक्षतापूर्वक, गुणवत्तापूर्ण व समय पर निस्तारण किया जाए। महिला अपराध संबंधी शिकायतों पर प्राथमिकता से कार्रवाई करें।

जिलाधिकारी, समाधान दिवस में एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत के साथ फरियादियों की शिकायत सुनने के लिए थाना खालापार पहुंचे थे। डीएम ने कहा कि सभी शिकायतों की मौके पर जाकर जांच कर कार्रवाई की जाए। एसपी सिटी ने लोगों को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के बारे में जागरूक किया। साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में बताया।

नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान मौजूद रहे। इस दौरान कोई फरियादी नहीं पहुंचा। सिविल लाइन व नई मंडी कोतवाली में भी कोई फरियादी नहीं पहुंंचा। कोतवाली में एक फरियादी पहुंचा। उसकी शिकायत का निस्तारण करा दिया गया। छपार में एसडीएम सदर निकिता शर्मा, नायब तहसीलदार प्रीति सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक विकास यादव फरियादियों का इंतजार करते रहे। मौसम खराब होने के कारण कोई फरियादी नहीं आया। कानूनगो कृष्ण चंद्र, सियानंद, रणधीर सिंह अन्य लेखपाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *