
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में बारिश के बाद ठंडक और बढ़ गई है। रविवार की सुबह लोगों को गिरते तापमान और ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ा। फिलहाल बारिश थम चुकी है, लेकिन आसमान में बादल अभी भी छाए हुए हैं। एहतियातन लोग छाता साथ लेकर ही बाहर निकल रहे हैं।
शनिवार के मुकाबले रविवार का तापमान और नीचे गिर गया। सुबह का तापमान 17 डिग्री से लुढ़ककर 12 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, हवाओं की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे रिकॉर्ड की गई, जिससे ठंडक और अधिक महसूस हो रही है। जिले में फिलहाल प्रदूषण से राहत मिली है। रविवार को मुजफ्फरनगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 76 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए संतोषजनक स्तर पर है।
रविवार की छुट्टी का मजा रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण लोग घरों में ही चाय की चुस्की और गर्मागर्म पकौड़ियों का आनंद लेते नजर आए। बाजारों में भी हलचल कम दिखाई दी और सड़कों पर ज्यादातर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए दिखे। भले ही बारिश थम गई हो, लेकिन आसमान में छाए बादलों को देखकर लोगों को फिर से बारिश का अंदेशा हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। ठंड के इस बढ़ते प्रकोप के कारण बुजुर्ग और बच्चों को खास एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि लोग घर से निकलते समय गर्म कपड़े पहनें और ज्यादा देर तक ठंडी हवाओं के संपर्क में न रहें।