
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक लड़की को लेकर 11वीं के छात्र अभिनव की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अभिनव की हत्या उसके दोस्त ने ही की है। छात्र ने हथौड़ से सिर पर हमला कर अपने दोस्त की हत्या कर दी। इस हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी युवक के मोबाइल फोन से उसके दोस्त ने उसकी गर्लफ्रेंड की न्यूड तस्वीर चोरी कर ली थी। इसके बाद वह लड़की पर मिलने का दबाव बना रहा था। इसकी खबर मिलते ही आरोपी युवक ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार करके अभिनव को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी आर्यन मृतक का क्लासमेट था।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड निवासी किराना व्यापारी के इकलौते बेटे अभिनव को बुलाकर दोस्त ने हत्या कर दी। आरोपी युवक को पड़कर पुलिस ने देर शनिवार रात ढाई बजे किशोर का शव बरामद की। हत्या के बाद व्यापारी के घर में मातम पसरा हुआ है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वर्णिका सिटी निवासी किराना व्यापारी का बेटा अभिनव कक्षा 11वीं का छात्र था। वह मंगल पांडे नगर स्थित ‘फिजिक्स वाला’ में कोचिंग कर रहा था। शनिवार 28 दिसंबर को रोजाना की तरह अभिनव कोचिंग के लिए घर से निकला। लेकिन शाम तक कोचिंग से वापस लौटकर घर नहीं आया। ट्राइ करने पर उसका मोबाइल बंद था। तब जाकर परिवार के लोगों ने कोचिंग सेंटर पर देखा।
वहां जाकर पता चला का कोचिंग सेंटर तो बंद था। इसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर अभिनव की तलाश शुरू की। इसके बाद CCTV की मदद से पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। हालांकि, वह लगातार पुलिस के सामने बयान बदलता रहा। बाद में क्राइम ब्रांच में युवक से पूछताछ की गई तब उसने हत्या की बात कबूल कर ली। बाद में आर्यन की निशानदेही पर पुलिस ने अभिनव का शव बरामद कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र ने अपने दोस्त के मोबाइल से उसकी गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो निकाल कर उसकी प्रेमिका को भेजकर उससे मिलने की जिद कर रहा था। गर्लफ्रेंड ने यह बात अपने दोस्त को बताई। इसके बाद शनिवार को वह कोचिंग जाने के बहाने अपने सहपाठी को काली नदी के पास ले गया। आरोपी युवक ने हथौड़े से दोस्त के सिर पर ताबड़तोड़ हमला करके हत्या कर दी।