MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में गिरेंगे ओले, IMD ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में आंधी-तूफान और कोहरे की चेतावनी

MP Weather Alert: Hail will fall in Madhya Pradesh, IMD has issued an alert, warning of thunderstorm and fog in these districts

भोपाल: मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। शुक्रवार—शनिवार के दरमियान मध्य प्रदेश के कई जिले पानी में नहा गए। शनिवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक उमरिया जिले में 55 मिली मीटर बारिश हो गई। बैतूल में 32, भोपाल में 17, धार में 0.6, नर्मदा पुरम में 41, इंदौर में एक, खंडवा में छह, पचमढ़ी में चार, रायसेन में तीन, दमोह में 10, जबलपुर में 30, खजुराहो में 12, मंडला में दो, नरसिंहपुर में 27, नौगांव में 11, रीवा में 17, सागर में तीन, सतना में 13, सीधी में आठ, टीकमगढ़ में 12, उमरिया में 55 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। कई जिलों में कोहरा का प्रकोप देखने को भी मिला। टीकमगढ़, रीवा, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, नर्मदापुरम जिले में दृश्यता घटकर 500 से 1000 मीटर के बीच रही।

इतना रहा न्यूनतम तापमान
प्रदेश के न्यूनतम तापमान की बात करें तो हिल स्टेशन पचमढ़ी में 17.1, भोपाल में 17.8, ग्वालियर में 16.3, इंदौर में 17.9, उज्जैन में 17.2, जबलपुर में 17.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

अधिकतम तापमान भी रहा कम
अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही रिकॉर्ड हुआ है।

ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग ने सिवनी, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, बैतूल, छिंदवाड़ा, रीवा, मऊगंज, भिंड, सतना, मैहर, सीधी, सिंगरौली, कटनी, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है।

बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है। रीवा, मऊगंज, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़, विदिशा, रायसेन, नर्मदा पुरम और देवास जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। भोपाल, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा जिला में भी पानी गिर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *