अब रूफटॉप सोलर सब्सिडी में ज्यादा सब्सिडी का फायदा देगी सरकार, पूरी डीटेल्स देखे

Rooftop Solar Subsidy: सोलर सिस्टम को लोगो तक पहुंचाने के लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है। इस कढ़ी में सरकार ने रूफटॉप सोलर सब्सिडी में भी वृद्धि की है।

solar-subsidy-for-rooftop-solar-installation-increased

सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन में ज्यादा सब्सिडी

अब 1kW के सोलर सिस्टम में सब्सिडी 14,588 रुपए की जगह 18 हजार रुपए मिलेगी। ऐसे ही 2kW, 3kW, 5kW और 10kW के सोलर सिस्टम पर भी अधिक सब्सिडी मिलेगी। खासतौर पर 10kW के सोलर को लगाने में सब्सिडी 9482 से 1.17 लाख मिलेगी। सब्सिडी का फायदा अपने नाम के घर में ग्रिड से जुड़े होने पर ही मिलेगा और सोलर पैनल लगी छत पर भी आवेदक का अधिकार हो। हालांकि 10kW से अधिक के सोलर पैनलों पर सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा।

सब्सिडी को भारत सरकार दे रही है जो कि देश भर में मान्य होगी और खास इलाकों जैसे पर्वतीय क्षेत्र, दुर्गम जगह और पहुंचे जाने में कठिन जगहों पर सब्सिडी ज्यादा मिलेगी।

रूफटॉप सोलर सब्सिडी के नए रेट

सोलर सिस्टम टाइप 2023 में सब्सिडी (रुपए) 2024 सब्सिडी (रुपए)
1KW 14,588 18 हजार
2KW 29,176 36 हजार
3KW 43,764 54 हजार
4KW 51,058 63 हजार
5KW 58,352 72 हजार
6KW 65,642 81 हजार
7KW 72,940 90 हजार
8KW 80,234 99 हजार
9KW 87,528 1.08 लाख
10KW 94,822 1.17 लाख

रूफटॉप सोलर में भी ज्यादा सब्सिडी

Rooftop solar installation higher subsidy

मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, असम और अरुणाचल प्रदेश सहित उत्तर पूर्वी राज्य, साथ ही लद्दाख, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के क्षेत्र। इन जगहों के सोलर एस्टेब्लिशमेंट में सब्सिडी की रकम में बदलाव हुए है, जो निम्न है –

  • 1kW – 20 हजार रुपए
  • 2kW – 40 हजार रुपए
  • 3kW – 60 हजार रुपए
  • 5kW – 1 लाख रुपए
  • 10kW – 1.30 लाख रुपए

सोलर रूफटॉप सब्सिडी RWA के लिए

Solar Subsidy for RWA

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) और ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी की बड़ी अपार्टमेंट बिल्डिंग और इनके निवासी अपनी निजी छत न होने पर भी सोलर पैनलों को लगा सकते है। ऐसे में जिस बिल्डिंग अथवा सोसायटी में कॉमन जगह हो तो सोलर सिस्टम लगाकर सब्सिडी का फायदा मिलेगा।

RWA के लिए सोलर सब्सिडी

साल 2023 की 5 जनवरी को सोलर सब्सिडी को बढ़ाया गया है। रेजिडेंट सोसाइटी और बिल्डिंग में सोलर सिस्टम लगाने की सब्सिडी इसकी कैपेसिटी पर डिपेंड होगी। यहां सब्सिडी को 100kW से 500kW तक के सेटअप पर दिया जाएगा। साल 2024 में 100kW पर सब्सिडी बढ़ाकर 7.29 लाख से 9 लाख रुपए हुई है।

  • 100kW – 9 लाख रुपए
  • 200kW – 18 लाख रुपए
  • 300kW – 27 लाख रुपए
  • 500kW – 45 लाख रुपए

खास प्रदेशों और क्षेत्रों की सोसायटी में सब्सिडी भी अधिक होगी और नई सब्सिडी 5 जनवरी 2024 के बाद लगे सिस्टम पर ही मान्य होगी। इससे पहले अप्लाई करने पर पुरानी सब्सिडी मिलेगी। काफी प्रदेश केंद्र सरकार के साथ अपनी सब्सिडी भी देंगे जोकि डबल सब्सिडी होगी।

यह भी पढ़े:- अपने सोलर सिस्टम के मेंटीनेंस खर्चे की जानकारी, पूरी जानकारी देखे

सोलर सब्सिडी में नियम एवं शर्तें

  • सब्सिडी सिर्फ रेजिडेंट प्रोजेक्ट पर मिलेगी और किसी व्यवसायिक परियोजना (दुकान, ऑफिस एवं फैक्ट्री) पर नही।
  • रेजिडेंट प्रॉपर्टी पर सोलर लगाकर सब्सिडी मिलेगी।
  • बैटरी के बगैर ग्रिड से कनेक्ट ऑन ग्रिड टाइप के सोलर लगना अनिवार्य है।
  • डोमेस्टिक बने पैनल चाहिए जिनमे डोमेस्टिक कंटेंट आवश्यकता (DCR) पैनल मुख्य शर्त है। चूंकि ये स्वदेशी सोलर सेल एवं मॉड्यूल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *