पुराने मंगेतर ने ही घर में डाल दिया डाका, 50 लाख की चोरी में पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ: उत्तर प्रदेश मेंमेरठ के नौचंदी क्षेत्र में स्पोर्ट्स कारोबारी के यहां हुई चोरी में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गयी है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी का लगभग 50 लाख से ज्यादा का माल बरामद कर लिया है। आरोपी युवक कारोबारी की बेटी का पूर्व मंगेतर बताया जा रहा है जिसके चाल चलन के कारण रिश्ता तोड़ दिया गया था।

थाना नौचंदी क्षेत्र में स्पोर्ट्स कारोबारी रहते हैं। वह परिवार के साथ 25 दिसंबर को घूमने चले गए। 27 दिसंबर को लौटे तो पता चला कि घर में चोरी हो गयी है। करीब 50 लाख की चोरी का शोर मच गया। पुलिस ने छानबीन शुरु की और सीसीटीवी खंगालते हुए एक संदिग्ध को चिह्नित कर लिया।
पीड़ित परिवार को वह फुटेज दिखाई तो युवक की पहचान भी हो गयी। पुलिस ने उसे उसके घर से उठा लिया और पूछताछ शुरु कर दी। शुरुआत में युवक पुलिस को तरह तरह से घुमाता रहा लेकिन पुलिस ने जब उसके सामने सुबूत पेश किए तो वह टूट गया। युवक फफूंडा का रहने वाला है। उसके पकड़े जाने की सूचना पर लोग थाने में इकट्ठे हो गए लेकिन पुलिस ने साक्ष्य का हवाला देकर छोड़ने से साफ मना कर दिया।

आरोपी ने मां बेटी पर भी लगाए गंभीर आरोप
बताया जाता है कि शुरुआत में युवक ने चोरी में कारोबारी की पत्नी व बेटी के नाम का खुलासा किया। और भी कई तरह के गंभीर आरोप लगाए लेकिन पुलिस की सख्ती ने उसे सच बोलने पर मजबूर कर दिया। उसने खुद चोरी करना स्वीकारा। यह भी बताया कि माल उसने अपनी नानी के घर पर छिपाकर रखा है। पुलिस उसे लेकर उसकी नानी के घर पहुंची और सारा माल बरामद कर लिया। पुलिस ने शाम को कारोबारी की पत्नी व बेटी को भी छोड़ दिया।

बताया जाता है कि आरोपी युवक से कारोबारी की बेटी का कभी रिश्ता तय हुआ लेकिन उसके चाल चलन के कारण रिश्ता तोड़ दिया। संभवत: उसी का बदला लेने के लिए उसने यह चोरी की। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आज रविवार को पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *