नई सोलर रूफटॉप योजना में सब्सिडी आवेदन की पूरी प्रक्रिया देखें

सोलर पैनल के प्रयोग से बिजली बिल को कम किया जा सकता है, सरकारी सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर आप कम खर्चे में इन्हें लगा सकते हैं।

how-to-apply-for-new-rooftop-solar-scheme-details

प्रधानमंत्री सोलर रूफटॉप योजना

केंद्र सरकार की तरफ से नागरिकों के घरों में सोलर पैनलों को लगाने वाली यह योजना है। इस स्कीम से रिन्यूएबल एनर्जी को प्रोत्साहन मिलेगा, ऐसे में घरों, संस्थानों एवं व्यवसायिक भवनों में सोलर पैनल स्थापित किये जाएंगे। सोलर पैनल प्रकृति को संरक्षित करते हुए बिजली पैदा करते है। योजना से नागरिकों को काफी तरीके की सब्सिडी मिलेगी। ये सब्सिडी देश के राज्यों में अलग हो सकती है। योजना से उपभोक्ता को सस्ते में बिजली मिलने के साथ ही ग्रिड पर बची बिजली शेयर करने का ऑप्शन भी मिलता है।

नई सोलर योजना की जानकारी

देश के ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को घर की छत पर सोलर पैनलों को इंस्टॉल करने का योजना द्वारा सरकार प्रोत्साहन दे रही है। सरकार सब्सिडी की सहायता से रिन्यूएबल एनर्जी की क्षमता को बढ़ाने के लिए काम कर रही है, सोलर सब्सिडी का फायदा लेकर नागरिक अपने घरों में पैनल इंस्टॉल कर के बिजली बिल में कमी कर सकते हैं। सोलर पैनल सूर्य के प्रकाश से बिजली बनाते हैं।

स्कीम में मिलने वाली सब्सिडी

Subsidy in PM Rooftop Solar Subsidy Scheme

नई पीएम रूफटॉप सोलर सब्सिडी स्कीम में 3kW क्षमता के सोलर पैनलों को इंस्टॉल करने पर 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। सब्सिडी का फायदा लेने में 1kW के पैनल को लगाने के लिए आवेदन के घर की छत पर कम से कम 10 स्क्वायर मीटर जगह होनी चाहिए।

योजना के फायदे

  • सरकार की तरफ से स्कीम में सभी नागरिकों को फायदा मिल रहा है।
  • सब्सिडी और बिजली के खर्च में कमी का फायदा आम नागरिक ले सकता है।
  • सरकार की तरफ से स्कीम के बजट में भी वृद्धि हुई है।
  • स्कीम की शुरुआत होने के करीब 19 से 20 सालों तक सोलर बिजली का फायदा मिलता है।

स्कीम में निर्धारित योग्यताएं

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • पैनलों में लगे सोलर सेलों एवं मॉड्यूल को मेड इन इंडिया होना चाहिए।
  • भारत के सभी नागरिक स्कीम में आवेदन करने योग्य है।

स्कीम में आवेदन पर जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पैनकार्ड
  • घर की छत की तस्वीर
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • बिजली बिल
  • मोबाइल नंबर

यह भी पढ़े:- जाने आपके सोलर पैनल के काम करने का तरीका

सोलर रूफटॉप योजना के लिए ऑनलाइन करें अप्लाई

  • सबसे पहले में जाएँ।
  • होमपेज में “Register here” पर क्लिक करें।
  • यहां पर अपने राज्य, डिस्कॉम कंपनी एवं अपने अकाउंट नंबर को डालकर “Next” पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन को लेकर अपने मोबाइल नंबर डालकर OTP एवं ईमेल दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।
  • अपने अकाउंट को एक्टिव करने में आपने पोर्टल पर जाकर “Login Here” विकल्प को चुनना है।
  • अब अपने पंजीकृत उपभोक्ता खाता नंबर एवं मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • मोबाइल पर मिले OTP को डालकर “Login” पर क्लिक करें।
  • लॉगिन होने पर नए पेज में भेजा जाएगा, जिसमें आपने “Proceed” पर क्लिक करना है।
  • अब मिले आवेदन फॉर्म में सभी डिटेल्स दर्ज करें और “Save & Next” पर क्लिक करें।
  • फिर फाइल चुने, विकल्प में अपने बिजली के बिल को चुनकर “Final Submission” पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *