पहाड़ों में बर्फबारी, दिल्ली-एमपी समेत इन राज्यों में बारिश का दौर जारी, जानें मौसम का ताजा हाल| Weather Forecast Severe Cold, SnowFall Alert, Heavy Rain Warning

Weather Updates: देश में मौसम का मिजाज बदल गया है. कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है. बीते शनिवार को भी कई इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई. इसके कारण हवाई, रेल और सड़क यातायात काफी प्रभावित हुआ. बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित रहीं. जबकि, उत्तराखंड में बर्फबारी और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है.

29121 Pti12 29 2024 000053B

जम्मू कश्मीर में तेज ठंड और बर्फबारी का दौर जारी है. शुक्रवार और शनिवार को कश्मीर में मध्यम से भारी हिमपात दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के मैदानी इलाकों में भारी से बहुत भारी हिमपात हुआ. जबकि मध्य कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम हिमपात हुआ. उत्तर कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्के से मध्यम हिमपात हुआ. रविवार को भी कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है. 

29121 Pti12 29 2024 000059B

भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर से आने-जाने वाला हवाई यातायात काफी प्रभावित हुआ है. यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हिमपात के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. नवयुग सुरंग में भी भारी हिमपात के कारण बर्फ की मोटी परत जम गई है.

29121 Pti12 29 2024 000060A

उत्तराखंड में शनिवार को ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात तथा कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक रुक कर बारिश होती रही. रविवार को भी मौसम के तेवर तल्ख हैं. हिमपात  के कारण पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई है. बारिश और बर्फबारी के कारण अधिकांश पहाड़ी जिले भीषण ठंड की चपेट में हैं. औली, हर्षिल, हेमकुंड साहिब, चोपता, दयारा, लोखंडी, सुक्की टॉप, मुनस्यारी और पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियां बर्फ से ढक गई हैं.

29121 Pti12 29 2024 000063A

मौसम विभाग ने रविवार  को भी चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल सहित पर्वतीय जिलों में 2,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर कुछ जगहों पर भारी हिमपात की संभावना जताई है.

29121 Pti12 29 2024 000070A

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ समेत  मौसमी गतिविधियों के कारण कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. दिल्ली एनसीआर बारिश हुई. सड़कों पर पानी भर गया. मध्य प्रदेश में शनिवार रात भर बारिश होती रही. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में लगातार दूसरे दिन भी बारिश हुई, जबकि राजस्थान में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई.

29121 Pti12 29 2024 000086A

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश हो रही है.  कई इलाकों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने  वाले एक दो दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *