सोलर सिस्टम से करें बिजली बिल में बचत, योजना का उठाएं लाभ

सरकार द्वारा सौर ऊर्जा के प्रयोग बढ़ावा दिया जा रहा है, ऐसे में नागरिक कम कीमत में बढ़िया सोलर सिस्टम सब्सिडी के माध्यम से लगा सकते हैं।

सोलर सिस्टम से करें बिजली बिल में बचत, योजना का उठाएं लाभ

सरकार द्वारा नागरिकों को सोलर सिस्टम (Solar System) लगवाने के लिए सोलर सब्सिडी योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, ऐसे में नागरिक कम खर्चे में बढ़िया सिस्टम को घर में लगा सकते हैं। लगभग सभी राज्यों की सरकार भी नागरिकों को सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों से ही सब्सिडी प्राप्त कर बहुत कम खर्चे में नागरिक सोलर पैनल को इंस्टाल कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम से करें बिजली बिल में बचत

साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) लांच किया गया है, इस योजना के माध्यम से देश के 1 करोड़ परिवारों के घरों की छत पर सोलर पैनल स्थापित किये जाएंगे, जिससे नागरिक सोलर एनर्जी का लाभ प्राप्त कर बिजली बना सकते हैं, और बिजली बिल को कम कर सकते हैं। उत्तराखंड में सोलर पैनल लगाने वाले नागरिक सस्ते में अपने घरों में सोलर पैनल को लगा सकते हैं। सोलर पैनल लग जाने के बाद इसका लाभ लंबे समय तक प्राप्त होता है।

उत्तराखंड में कितनी मिलेगी सोलर सब्सिडी

ज्यादातर घरों में 3kW क्षमता के सिस्टम लगे होते हैं। यदि आप उत्तराखंड के निवासी हैं, तो इस सोलर सिस्टम को लगवाने पर आप केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये और राज्य से 51 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में कुल 1.29 लाख रुपये की सब्सिडी प्राप्त की जाती है। 3kW सोलर सिस्टम को लगवाने पर कुल खर्चा लगभग 1.95 लाख रुपये तक होता है, सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर इस सिस्टम को मात्र 65 हजार रुपये में लगा सकते हैं। अन्य सोलर सिस्टम पर दी जाने वाली सब्सिडी:-

  • 1kw सोलर सिस्टम पर केंद्र सरकार से 30 हजार रुपये एवं राज्य सरकार से 17 हजार रुपये की सब्सिडी इस सिस्टम पर मिलती है। कुल 47 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त होती है।
  • 2kW सोलर सिस्टम पर केंद्र द्वारा द्वारा 60 हजार रुपए और राज्य सरकार द्वारा 34 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त होती है। ऐसे में कुल सब्सिडी 94 हजार रुपये इस सिस्टम पर प्राप्त कर सकते हैं।
  • 3kW से 10kW तक की क्षमता के सोलर सिस्टम पर केंद्र सरकार से 78 हजार एवं राज्य सरकार से 51 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त होती है। इन सिस्टम पर कुल 1.29 लाख रुपये की सब्सिडी मिलती है।

ऐसे उठाएं सोलर सिस्टम का लाभ

सिस्टम को ऑनग्रिड स्थापित करने पर सब्सिडी प्राप्त होती है। घर की छत पर सोलर पैनल को स्थापित किया जाता है, एवं लोड उठाने के लिए इंवर्टर से कनेक्ट किया जाता है। पैनल से बनने वाली बिजली ग्रिड के साथ शेयर की जाती है। शेयर बिजली की जानकारी नेट मीटर से प्राप्त होती है। इस सिस्टम में ग्रिड की बिजली का यूज करते हैं। सब्सिडी योजना का आवेदन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से कर सकते हैं। और योजना की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *