फैमिली फंक्शन में बच्चे ने लगाया ऐसा सुर, आवाज सुनकर तालियां बजाने लगे मेहमान

फैमिली फंक्शन में बच्चे ने लगाया ऐसा सुर, आवाज सुनकर तालियां बजाने लगे मेहमान

बच्चे ने गाया जबरदस्त गाना Image Credit source: Instagram

शादियों का सीजन है तो ऐसे में हर तरफ फंक्शन की चकाचौंध देखने को मिल रही है. इसका असर सिर्फ रियल वर्ल्ड में नहीं बल्कि रील वर्ल्ड में भी बराबर देखने को मिलता है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर आए दिन अब शादी से जुड़े वीडियोज वायरल होते जा रहे हैं. हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है…वो थोड़ा अलग है क्योंकि यहां एक बच्चे का वीडियो सामने आया है. जिसने शादी में गजब लेवल की धूम मचा दी है.

अब यूं तो शादी में रौनक हमेशा बच्चों से ही आती है. दूल्हा-दुल्हन के अलावा बच्चे शादी में कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं कि लोग उन्हें देखने के बाद सोच में पड़ जाते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें 5 साल का एक बच्चा हाथ में माइक पकड़कर ऐसे सुर लगाता है कि उसे देखने के बाद यकीन मानिए बड़े-बड़े सिंगर उसे सलाम ठोकेंगे. अब इस बच्चे की सिंगिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्यार बटोर रहा है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि फैमिली फंक्शन में गेस्ट के बीच एक बच्चा अपनी परफॉर्मेंस देता है. अगर आप इस वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि बच्चा साउथ भाषा का एक गाना एक सांस में गाता नजर आ रहा है. बच्चे की परफॉर्मेंस ऐसी है कि उसके आस-पास बैठे और खड़े सभी गेस्ट की नजर उस पर टिकी हुई है और हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है.

इस वीडियो को इंस्टा पर mehfil_muttipaatt_vadakara नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 70 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ भगवान इस बच्चे को लंबी उम्र दे ताकि वो अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सके.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ लिखकर ले लो ये बच्चा आने वाले समय का स्टार है.’ एक अन्य ने वीडियो देखने के बाद कमेंट कर लिखा कि छोटू सिंगर आगे चलकर बहुत बड़ा सुपरस्टार बनेगा.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *