नॉर्थ अमेरिका में भी चल रहा ‘पुष्पा 2’ का राज, बंपर कमाई अब भी जारी..

‘Pushpa 2’ is ruling in North America as well, bumper earnings are still continuing

‘पुष्पा 2: द रूल’ 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स बनकर उभरी है, जो कि इंडिया और वर्ल्डवाइड लेवल पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. सुकुमारके निर्देशन में बनी फिल्म में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. फिल्म को रिलीज हुए चौथा हफ्ता चल रहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा’ की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने दुनियाभर में 1700 करोड़ का आंकड़ा पार करके माइलस्टोन क्रिएट किया है. ‘पुष्पा 2’ सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि नॉर्थ अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है.

नॉर्थ अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर करीब चार हफ्ते में अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 14.9 मिलियन डॉलर यानी 127 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब ये फिल्म 15 मिलियन डॉलर का आंकड़ा तेजी से छूने वाली है. ‘पुष्पा 2’ के लिए ये मील का पत्थर साबित होगा. हालांकि अभी फाइनल आंकड़े आने बाकी हैं.

‘पुष्पा 2’ ने सबसे ज्यादा हिंदी बेल्ट से की कमाई
‘पुष्पा 2’ जब से बॉक्स ऑफिस पर आई है, तब से इसने बाकी फिल्मों की छुट्टी कर दी है. ‘पुष्पा’ के अलावा एक और बड़े बजट की फिल्म ‘बेबी जॉन’ भी थिएटर्स में लगी हुई है, लेकिन इसके क्रेज के आगे ये भी फीकी है. इस फिल्म का लोगों में इस कदर क्रेज है कि इसने साउथ से ज्यादा हिंदी बेल्ट से जमकर कमाई की है. ‘पुष्पा 2’ हिंदी की तमाम फिल्मों से आगे निकल गई है और इसने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. साउथ की कोई फिल्म हिंदी बेल्ट में इतनी कमाई करेगी, शायद इस बात का अंदाजा फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार को भी नहीं होगा.

‘पुष्पा 2’ कलेक्शन डे 25
भारत में ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन की बात करें तो आज 25वां दिन हो गया है और फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क के अनुसार खबर लिखे जाने तक चौथे रविवार को ‘पुष्पा 2’ ने 8.62 करोड़ का कारोबार किया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 1149.97 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि अभी फाइनल आंकड़े आने बाकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *