हर घर में देखा जाने वाला सीरियल CID 6 साल बाद फिर टीवी पर लौट रहा है, इस दिन रिलीज होगा प्रोमो

हर घर में देखा जाने वाला सीरियल CID 6 साल बाद फिर टीवी पर लौट रहा है, इस दिन रिलीज होगा प्रोमो

टेलीविजन का फेमस क्राइम शो ‘CID’ एक बार फिर से टीवी पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है। साल 1998 में शुरू हुए इस शो ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई और लगभग 20 सालों तक छोटे पर्दे पर छाया रहा। सीरियल में एसीपी प्रद्युमन और उनकी टीम के जांबाज अंदाज ने लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था। लेकिन जब अचानक यह शो बंद हुआ, तो फैंस काफी निराश हो गए थे।

CID की वापसी की ख़बर

पूरे छह साल बाद सोनी टीवी ने ‘CID’ के दूसरे सीजन की पहली झलक दर्शकों के साथ साझा की है। इस खबर से शो के फैंस के बीच एक बार फिर उत्साह और जिज्ञासा की लहर दौड़ गई है। सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम चैनल पर एक टीज़र शेयर किया है, जिसमें शो के मुख्य किरदार एसीपी प्रद्युमन एक दमदार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस सीजन में फैंस को अपने चहेते किरदार एक बार फिर उसी अंदाज में देखने को मिलेंगे।

टीज़र में दिखा एसीपी प्रद्युमन का धांसू स्टाइल

टीज़र में ACP Pradyuman, जो शिवाजी साटम द्वारा निभाए गए हैं, तेज बारिश और आग में जलती गाड़ियों के बीच छाते के साथ नजर आते हैं। यह पहली झलक उनके फैंस के लिए एक खास तोहफा है, जहां वह अपने पुराने लेकिन धांसू अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही इंस्पेक्टर दया की भी एक छोटी सी झलक दिखाई गई है। इस टीज़र ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी है। इसके साथ, मेकर्स ने यह भी घोषणा की कि शो का प्रोमो 26 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।

फैंस हुए खुश

टीज़र सामने आने के बाद फैंस ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। एक यूजर ने कमेंट किया, “मेरा बचपन वापस आ गया, शुक्रिया सोनी!” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “वे वापस आ रहे हैं!” कई फैंस ने इसे अपना हमेशा का पसंदीदा शो बताया। फैंस की प्रतिक्रियाओं से यह साफ है कि ‘CID’ की वापसी उनके लिए किसी खुशी के पल से कम नहीं है।

शो के बंद होने के कारण

शिवाजी साटम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शो के बंद होने का फैसला क्यों लिया गया था। उन्होंने कहा कि टीम को भी समझ नहीं आया कि शो को क्यों बंद किया जा रहा है, जबकि ‘CID’ की TRP अच्छी थी। हालांकि इसके प्रसारण के समय में बदलाव कर दिए गए थे, जिससे TRP में कमी आई। पहले यह शो रात 10 बजे आता था, लेकिन बाद में इसका समय बदलकर 10:30 या 10:45 बजे कर दिया गया, जिससे दर्शकों की रुचि में कमी आने लगी।

फैंस के लिए तोहफा

CID का यह नया सीजन पुराने किरदारों की वापसी के साथ फैंस के लिए एक खास तोहफा लेकर आ रहा है। ऐसे में शो के फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि उनके चहेते किरदार एक बार फिर से वही रोमांच और उत्सुकता लेकर आएंगे जो पहले हुआ करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *