Aaj ka mausam – 50 किलोमीटर की स्पीड से चलेंगी तेज हवाएं, दिल्ली समेत 13 राज्यों में तूफान-बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी

Gazab Viral – (Weather Forecast IMD Update) देशभर में शीतलहर, बारिश और बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दिल्ली में हालिया 2 दिन की बारिश ने 101 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जहां शुक्रवार को 41.2 मिलीमीटर बारिश हुई। इससे पहले 1923 में दिल्ली में दिसंबर में 24 घंटे के भीतर 75.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी। राजस्थान के अजमेर में भी 14 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। घने कोहरे के कारण दिल्ली से निकलने वाली 14 ट्रेनें लेट हो गई हैं, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। (aaj ka mausam)

राजस्थान के अजमेर में दिसंबर महीने में पिछले 24 घंटे में 21.4 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई, जो पिछले 14 सालों में सबसे ज्यादा है। इसके चलते मौसम ठंडा हो गया है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद-मेरठ में बारिश और ठंड की वजह से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-लेह हाईवे और मुगल रोड अवरुद्ध हैं। श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर पर्यटकों की गाड़ियों में फंसी हुई हैं। (Delhi me kaisa rahega mausam) इसके अलावा, श्रीनगर एयरपोर्ट से कई उड़ानें रद्द की गई हैं। हिमाचल प्रदेश में भी स्थिति चिंताजनक है, जहां 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 319 सड़कें बंद हैं, जिससे यात्रा में कठिनाई हो रही है।

उत्तराखंड में चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख हाईवे ब्लॉक है। मनाली में 14 साल बाद 24 घंटे में 78 मिलीमीटर बारिश हुई। 100 से ज्यादा गांवों का संपर्क शहरों से कट गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 3 दिन देशभर में बारिश, बर्फबारी होने, घना कोहरा छाने और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि दिल्ली-NCR में मौसम कैसा है और आगे देशभर में मौसम कैसा रहने वाला है? (today weather update)

उत्तराखंड में तवाघाट-लिपुलेख हाईवे ब्लॉक हो गया है, जिससे चीन सीमा का संपर्क प्रभावित हुआ है। मनाली में 14 साल बाद एक ही दिन में 78 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिससे 100 से अधिक गांवों का शहरों से संपर्क कट गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी तीन दिनों के लिए देशभर में भारी बारिश, बर्फबारी, घना कोहरा और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दिल्ली-NCR में मौसम कैसा रहेगा आइए ये जान लेते है। (delhi me aane waale dino me kaisa rahega mausam)

अगले 7 दिन देश में ऐसा रहेगा मौसम-

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इस दौरान पछुआ हवाएं चल रही हैं। दक्षिण हरियाणा के ऊपर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जबकि पश्चिमी हवाओं की ट्रफ लाइन उत्तरी पंजाब से लेकर गुजरात और दक्षिण हरियाणा तक फैली हुई है। इसके अलावा, राजस्थान के ऊपर एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic circulation) और पूर्वी हवाओं की ट्रफ रेखा निर्मित है। इन मौसमी परिस्थतियों के कारण पश्चिमी हिमालय में गरज चमक के साथ छिटपुट भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वायुमंडलीय बदलावों के चलते मौसम में यह परिवर्तन देखने को मिले हैं।

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और आंतरिक महाराष्ट्र में आंधी तूफान के साथ बिजली कड़कने और तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। हवाओं की स्पीड 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ में तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। एक जनवरी से 6 जनवरी तक 2 ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *