डिलीवरी होते ही यहां महिलाओं को प्लास्टिक में क्यों लपेट दिया जाता है? ये कैसी प्रथा

Why are women wrapped in plastic as soon as they deliver? What kind of practice is this?

Postpartum Care: अस्पतालों में हाइटेक सुविधा और लक्जरी का दंभ भरने वाले चीन की स्वास्थ्य सेवाओं की कलई आए दिन खुल जाती है. इसी कड़ी में चीन में एक महिला को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कुछ ऐसी स्थिति में देखा गया कि लोग हक्के बक्के रह गए. डिलीवरी के बाद महिला को एक बड़े प्लास्टिक बैग में लपेटा गया था. इससे वहां की पारंपरिक स्वास्थ्य प्रथाओं पर चर्चा फिर से शुरू हो गई. यह घटना महिला के प्रसव के बाद की देखभाल से जुड़ी पुरानी मान्यताओं को भी उजागर करती है.

हवा से बचने के लिए यह तरीका?
असल में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना दालियान, लिआओनिंग प्रांत के एक अस्पताल में हुई, जहां दिसंबर के पहले हफ्ते में तापमान 5 डिग्री से नीचे था. महिला ने बताया कि वह प्रसव के बाद कमजोर महसूस कर रही थी और ठंडी हवा से बचने के लिए यह तरीका अपनाया. 10 दिसंबर को महिला एक मोटी डाउन जैकेट पहने हुए थी. ठीक उसी समय उसे अस्पताल से बाहर निकलते समय अपने शरीर को एक विशाल प्लास्टिक बैग से ढकती हुई दिखाई दी.

प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल..
रिपोर्ट के मुताबिक खुद महिला ने बताया कि मैंने अभी बच्चे को जन्म दिया है और मैं बहुत कमजोर हूं. मुझे नहीं चाहता कि मुझे ठंडी हवा लगे और यह भी बताया कि यह विचार उसकी मां का था. महिला के अनुसार प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल सस्ता और प्रभावी तरीका था जो हवा से बचाने में मदद करता है.

इस तरह लपेटने की प्रथा भी है?
यहां एक चौंकाने वाली बात है कि महिला को इस तरह लपेटने की प्रथा भी है. यह चीन में पारंपरिक स्वास्थ्य देखभाल का हिस्सा है, जिसे “जुआ युए ज़ी” कहा जाता है, जिसका अर्थ है “महीने भर आराम करना”. इसके तहत नई माताओं को एक महीने तक विशेष देखभाल करने की सलाह दी जाती है, जिसमें नहाना, बाल धोना, दांत ब्रश करना, भारी सामान उठाना, और ठंडी हवा से बचना शामिल है. इसे इस विश्वास के आधार पर किया जाता है कि यदि सही देखभाल न की जाए तो बाद में स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

नियम वैज्ञानिक आधार पर नहीं..
हालांकि कई डॉक्टरों का मानना है कि ये नियम वैज्ञानिक आधार पर नहीं हैं, लेकिन डॉ. लुओ ली, जो चोंगकिंग के एक अस्पताल में गाइनकोलॉजिस्ट हैं, का कहना है कि नई माताओं को तेज हवा से बचना महत्वपूर्ण है. वे सलाह देते हैं कि खिड़कियां आधे घंटे के लिए खोली जाएं, लेकिन इस दौरान मां और बच्चे को सीधे हवा से बचाया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *