दुनिया का सबसे बड़ा वेश्‍यालय, 12 मंजिल-हर एक मंजिल अपने आप में अजूबा

The world's largest brothel, 12 floors - each floor is a wonder in itself

Prostitution Legal in Germany: दुनिया के कई देशों में वेश्‍यावृत्ति लीगल है. यानी कि कानूनी तौर पर यहां सेक्‍स वर्कर्स काम करती हैं, सरकार को टैक्‍स भी देती हैं और सामाजिक लाभ भी लेती हैं. जर्मनी इनमें से एक है. यहां तक कि दुनिया का सबसे बड़ा वेश्‍यालय भी जर्मनी में ही है. जिसकी खौफनाक हकीकत रोंगटे खड़े करने वाली है.

वेश्‍यावृत्ति बड़ा व्‍यापार
कह सकते हैं कि जर्मनी उन देशों की लिस्‍ट में शुमार है, जहां वेश्‍यावृत्ति एक बड़ा व्‍यापार है. यहां कई साल पहले वेश्यावृत्ति को कानूनी जामा पहनाया जा चुका है. ऐसा इसलिए किया गया ताकि यौन कर्मियों को इस कानून के जरिए सुरक्षा प्रदान की जा सके.

सबसे बड़ा वेश्‍यालय ‘पैराडाइज’
दुनिया का सबसे बड़ा वेश्‍यालय जर्मनी में है. इसका नाम ‘पैराडाइज’ है लेकिन यह सेक्‍स वर्कर्स के लिए नरक की तरह है. पैराडाइज 12 मंजिली बिल्डिंग है. जिसमें सैंकड़ों सेक्‍स वर्कर्स काम करती हैं.

दिन-रात का नहीं चलता पता
पैराडाइज के अंदर दिन और रात का पता ही नहीं चलता है. यहां चौबीसों घंटे कस्‍टमर्स की लाइन लगी रहती है और सेक्‍स वर्कर्स उन्‍हें सर्विसेस देने के लिए तैयार रहती हैं. एक सेक्‍स वर्कर ने बताया कि उसे कई बार 13 घंटे से भी ज्‍यादा की शिफ्ट करनी पड़ जाती है. जो कि बेहद दर्दनाक है.

टैक्‍स और बेड के किराए में ही चले जाते आधे पैसे
एक सेक्‍स वर्कर जोसी ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई के लिए पैसे इकट्ठा करने के मकसद से यहां काम करने आई थी. लेकिन उसकी कमाई का आधा हिस्‍सा टैक्‍स देने और बेड का रेंट देने में ही चला जाता है.

हर दिन आते हैं सेक्‍स वर्कर की नौकरी के कई आवेदन
इस वेश्‍यालय में नौकरी पाने के लिए हर दिन सैकड़ों लड़कियों के आवेदन आते हैं. वे यहां काम करके पैसा कमाना चाहती हैं. जबकि यहां पहले से ही सैंकड़ों लड़कियां काम करती हैं.

जर्मनी में वेश्‍यावृत्ति बहुत ज्‍यादा
जर्मनी में वेश्यावृत्ति बहुत ज्‍यादा है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यहां प्रोस्‍टीट्यूशन इंडस्‍ट्री के सालाना 21 अरब डॉलर का होने का अनुमान है. देश में 4 लाख से ज्‍यादा सेक्‍स वर्कर्स हैं और हर दिन औसतन 12 लाख से ज्‍यादा लोग उनकी सर्विसेस खरीदते हैं. इसमें बड़े पैमाने पर टूरिस्‍ट भी शामिल हैं. जबकि जर्मनी की आबादी साढ़े 8 करोड़ से भी कम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *