
Delhi Assembly Elections: बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही दल दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दो लिस्ट भी जारी कर चुकी है। अब सबकी नजरें बीजेपी की उम्मीदवारों की सूची पर है। द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली बीजेपी इस बात को लेकर आश्वस्त है कि राजधानी की 70 विधानसभा सीटों में करीब 40 पर उसकी सीधी फाइट है। हालांकि ये बात और है कि दिल्ली में बीजेपी अभी भी दमदार प्रत्याशी खोज रही है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इंटरनल सर्वे के आधार पर बीजेपी अलग-अलग परिदृश्यों में 40-47 सीटों पर अपने लिए उज्ज्वल संभावनाएं देख रही है। बीजेपी के एक सीनियर नेता ने कहा कि हमारा सर्वे दिखाता है कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ती हैं तो 47 विधानसभा सीटों पर बीजेपी सीधी लड़ाई में होगी। इनके बीच में वोट बंटने की पूरी उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ती हैं तो चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। सर्वे का अनुमान है कि ऐसी स्थिति में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच करीब चालीस सीटों पर सीधी लड़ाई का अनुमान है। बीजेपी नेता ने कहा कि नई दिल्ली, ओखला, ग्रेटर कैलाश और मालवीय नगर जैसी कुछ सीटें ही ऐसी हैं, जहां फिलहाल AAP को आसानी से आगे माना जा रहा है।
सोमवार को हुई बीजेपी की बैठक
सोमवार को दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी के राज्य कार्यालय पर कोर कमेटी की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में बीजेपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी संगठन बीएल संतोष, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली बीजेपी जनरल सेक्रेटरी संगठन पवन राणा, दिल्ली इंचार्ज बैजयंत पांडा, सांसद हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी, कमलजीत सहरावत, योगेंद्र चंदोलिया और सीनियर नेता अरविंदर सिंह लवली, दुष्यंत गौतम, दिल्ली में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता और पूर्व दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीष उपाध्याय व अन्य शामिल हैं।
बीजेपी दिल्ली में किसे-किसे बना सकती है प्रत्याशी
रिपोर्ट में बीजेपी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि चर्चा में जिन नामों पर गौर किया गया उनमें वीरेंद्र सचदेवा पटपड़गंज, कृष्णा नगर और कस्तूरबा नगर; DCW की पूर्व प्रमुख बरखा शुक्ला सिंह या अनिल शर्मा RK पुरम से; जंगपुरा से इम्प्रीत बख्शी; मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय; नई दिल्ली से पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा; गांधी नगर से निवर्तमान विधायक अनिल बाजपेयी; कृष्णा नगर से अरविंदर सिंह लवली; राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा; और दिल्ली कैंट से रविंदर लोहिया शामिल हैं।
बीजेपी कब जारी करेगी प्रत्याशी?
माना जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी इस हफ्ते नेशनल लीडरशिप से फाइनल सिग्नल मिलने के बाद लिस्ट जारी कर चुकी है। एक सूत्र ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मंगलवार और बधुवार को स्टेट इलेक्शन कमेटी की मीटिंग हो सकती है। इसके बाद सेंट्रल इलेक्शन कमेटी 14 और 15 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह के नेतृत्व में मीटिंग करेगी। इसी दिन बीजेपी की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है।