
UP Schools Winter Vacation 2024: पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ गया है और सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। सुबह के समय कोहरे की चादर नजर आ रह है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जगहों पर तेज बारिश भी हुई जिसके बाद ठंड में और इजाफा हो गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विंटर वेकेशन का आदेश जारी कर दिया गया है। दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक ज्यादातर राज्यों में विंटर वेकेशन शुरू हो जाती है। आइये जानते हैं कि यूपी में कहां कहां स्कूल बंद रखने का आदेश जारी हो गया है।
Winter Vacation in UP 2024: यूपी में विंटर वेकेशन
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बुलंदशहर में कई प्राइवेट स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित कर दी गई हैं। वहीं मेरठ और बागपत जिलों के डीएम ने 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। इन जिलों में 31 दिसंबर 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, मुजफ्फरनगर जिले में 30 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे। वहीं नोएडा, गाजियाबाद के स्कूलों को बारिश के चलते पहले ही बंद रखने का आदेश जारी हो चुका है। गाजियाबाद डीएम ने सभी स्कूलों को 31 दिसंबर 2024 तक बंद रखने का आदेश जारी किया था।
UP Winter Vacation: यूपी विंटर वेकेशन
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीते साल 8वीं तक के स्कूलों के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा दिसंबर में की गई थी। राज्य में स्कूल 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी 2024 तक बंद रहे थे। संभव है कि इस बार भी 31 दिसंबर से यूपी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। जल्द ही इसको लेकर आदेश जारी हो सकता है।