रांची में जहां रक्षा राज्यमंत्री का घर, उसी के पास हुआ मर्डर… बदमाशों ने युवक को मारी गोली, लूट लिए 13 लाख रुपए

रांची में जहां रक्षा राज्यमंत्री का घर, उसी के पास हुआ मर्डर... बदमाशों ने युवक को मारी गोली, लूट लिए 13 लाख रुपए

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. बदमाशों ने केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के आवास के पास दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी और उसके पास से 13 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. गोली लगने से घायल युवक की पहचान स्टार लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक आईटीसी कंपनी के कर्मचारी सुमित कुमार अपनी कंपनी से 13 लाख रुपए लेकर पंडरा ओपी थाना क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक पहुंचे थे. इसी दौरान तीन हथियारबंद बदमाश आए और उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग लूटने लगे. इस दौरान वहां होटल स्टार लोटस के मैनेजर सुमित कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने छीना झपटी देखा और अपराधियों से भिड़ गए. इस दौरान बदमाश कमजोर पड़ने लगे तो होटल मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता को गोली मार दी.

Sanjay Seth

यहां हुई वारदात

रक्षा मंत्री के घर के पास हुई वारदात

इसके बाद बदमाश आईटीसी कंपनी के कर्मचारी सुमित कुमार के हाथ से रुपयों का बैग छीन कर मौके से फरार हो गए. बता दें कि झारखंड पुलिस की ओर से नए साल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के दावे किए जा रहे है. कहा जा रहा है कि राजधानी रांची समेत राज्य भर में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. बावजूद इसके केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के घर से महज 50 फुट की दूरी पर हुई इस वारदात ने झारखंड पुलिस के दावे की पोल खुल गई है.

बदमाशों के निकलने के बाद नाकाबंदी में जुटी पुलिस

बदमाशों ने ना केवल इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया, बल्कि वारदात के बाद वह सुरक्षित तरीके से भाग भी गए. पुलिस के मुताबिक बदमाशों की धरपकड़ के लिए रांची के विभिन्न एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर नाकाबंदी की गई है. इससे पहले रांची के ही नामकुम थाना क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया था. बदमाशों ने कारोबारी को 10 राउंड गोली मारी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *