आसान किस्तों में लगाएं घर पर सोलर सिस्टम, पूरी जानकारी देखें

सोलर सिस्टम के प्रयोग से आप बिजली की जरूटों को पूरा कर बिजली बिल को कम कर सकते हैं।

install-solar-panels-on-with-easy-emi-plans-and-get-free-electricity

आसान EMI प्लान पर सोलर पैनल

सोलर पैनल के प्राथमिक खर्चे की टेंशन कम करने के लिए आप आसान किस्तों में सोलर सिस्टम लगाने का भुगतान कर सकते हैं, ऐसे में ग्राहक पर आर्थिक लोड नहीं पड़ता है, एवं सोलर सिस्टम को लगा कर वे बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। EMI के माध्यम से समय के साथ में किस्त का भुगतान कर सकते हैं, ऐसे में आपको सबसे पहले अपने घर के लिए उपयुक्त सोलर सिस्टम का चयन करना चाहिए।

सोलर सिस्टम को स्थापित कर के आप अपने घर में बिजली बिल को आसानी से कम कर सकते हैं, सोलर सिस्टम का निर्माण करने वाले अनेक ब्रांड अ[ने सोलर उपकरणों पर वारंटी प्रदान करते हैं, जिससे उपकरणों का रखरखाव सही से हो सकता है, और उपकरणों की विश्वसनीयता बनी रहती है।

सबसे अच्छा सोलर सिस्टम

best solar system

ल्यूमिनस कंपनी के सोलर उपकरण उपभोक्ता की बिजली की जरूरतों को अच्छे से पूरा करते हैं, कंपनी द्वारा मॉडर्न और एफिशिएंट NXG 1100 प्योर साइन वेव सोलर इन्वर्टर का निर्माण एवं विक्रय किया जा रहा है। इन्वर्टर पर कंपनी द्वारा 2 साल की वारंटी दी जाती है।

इस सिस्टम पर आप 165 वाट के 2 सोलर पैनल जोड़ सकते हैं, जिन पर A ग्रेड सेल लगे होते हैं, ल्युमिनस द्वारा इस सोलर पैनल पर 25 साल की वारंटी प्रदान की जाती है। इस सोलर सिस्टम पर 150Ah की लंबी ट्यूबलर सोलर बैटरी कनेक्ट कर सकते हैं, इस बैटरी पर 5 साल की वारंटी प्रदान की गई है, बैटरी का उपयोग 6-7 साल तक कर सकते हैं।

Luminous का सोलर सिस्टम

Luminous Solar System

ल्युमिनस के सोलर सिस्टम को ऑनलाइन माध्यम से आप मात्र 36,913 रुपये में खरीद सकते हैं, इंवर्टर को ऑनलाइन खरीदने पर आपको 10% का कैशबैक दिया जाता है। किस्त में इस इंवर्टर को खरीदने पर आप 3 से 6 महीने में इसका पूरा भुगतान कर सकते हैं, 3 महीने के प्लान में आपको हर महीने 12,305 रुपये का भुगतान करना होता है, जबकि 6 महीने के प्लान में आपको हर महीने 6,152 रुपये का भुगतान करना होता है। ऐसे में आप आसानी से सोलर सिस्टम को खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े:- अब सोलर पैनलों से अपनी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करें, फ्री में डबल फायदा ले

Exide 900VA सोलर कॉम्बो पैक

Exide 900VA Solar Combo Pack

Exide भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है इनके द्वारा बनाई गई बैटरी का प्रयोग सबसे अधिक होता है, इस कंपनी के कॉम्बो पैक में 900 VA का इंवर्टर प्रदान किया गया है, इस पैक में 160 वाट के सोलर पैनल उपभोक्ता को प्रदान किये जाते हैं, जिन पर 25 साल की वारंटी उपभोक्ता को प्रदान की जाती है। इस पैक में आपको 150 Ah की बैटरी भी प्रदान की जाती है, जिससे आप पावर बैकअप प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *