IREDA ने बाजार में बाँटे तगड़े लोन, 32 रुपये का IPO जाएगा 250 रुपये भाव

शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें, जिससे आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

IREDA ने बाजार में बाँटे तगड़े लोन, 32 रुपये का IPO जाएगा 250 रुपये भाव

IREDA एनर्जी कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार के दिन एनर्जी सेक्टर में बिकने वाली स्थिति में थे, ऐसे में भी कंपनी के IPO वाले इन्वेस्टर्स को जबरदस्त लाभ हुआ है। IREDA (भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड) ने स्टॉक एक्सचेंज को जून तिमाही के बिजनेस अपडेट की जानकारी दी है।

कंपनी के अनुसार जून तिमाही में वार्षिक आधार पर लोन सेक्सन 9,136 करोड़ रुपये पहुँच गया है। एक साल पहली यह 1,893 रुपये पर था। कंपनी का लोन डिस्बर्समेंट 67% बढ़ गया है। पिछले साल यह 3,174 करोड़ रुपये से 5,320 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है।

IREDA के शेयर

नवंबर 2023 में इरेडा ने 32 रुपये शेयर के इश्यू प्राइस में IPO को लांच किया था, IPO की लिस्टिंग के 3 महीने के अंदर ही प्रति शेयर की कीमत 214 रुपये पहुँच गई थी। इस साल कंपनी के शेयर अब तक 90% तक बढ़ चुके हैं। पिछले शुक्रवार को कंपनी का शेयर 190.45 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें एक दिन के पहले से 1.47% की गिरावट दर्ज की गई।

शेयर का बढ़ेगा भाव

शेयर बाजार के एक्सपर्ट के अनुसार इस कमोनी के शेयर का भाव बढ़ सकता है, इसके शेयर का रेट एक बार फिर से 215 रुपये तक जा सकता है, एक्सपर्ट बताते हैं कि कंपनी के शेयर का रेट 200 से 215 रुपये तक पहुँच सकता है। अगले कुछ महीनों में इसका रेट 250 रुपये तक बढ़ सकता है। इरेडा के शेयर को इस समय 155 रुपये का तगड़ा समर्थन प्राप्त है, यह जल्दी ही 195 रुपये के भाव को पार कर के 230 रुपये पर पहुँच सकता है।

इरेडा ने बाड से जुटाए 1500 करोड़ रुपये

कंपनी द्वारा हाल ही में बैंड के माध्यम से 1500 करोड़ रुपये जमा किये गए हैं, कंपनी के बॉन्ड पर 2.65% गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। इस से पहले 1 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोली रखने का ऑप्शन रखा गया था। कंपनी द्वारा यह फंड 10 साल, 2 महीने की समयावधि में जमा किया गया था, इस राशि पर 7.44% की वार्षिक ब्याज दर लगाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *