Rahul Gandhi Vietnam Visit: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक है. उनके स्मारक को लेकर सियासी घमासान जारी है. इस बीच राहुल गांधी के विदेश जाने की बात सामने आई है. भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी विदेश यात्रा पर निकल गए हैं. भाजपा ने दावा किया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर जहां पूरा देश शोक में डूबा है, वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने ‘वियतनाम रवाना’ हो गए हैं.
कांग्रेस पार्टी पर भाजपा की ओर से यह दूसरा लेटेस्ट हमला है. इससे एक दिन पहले भाजपा ने कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर मनमोहन सिंह का अपमान करने का आरोप लगाया था. गांधी परिवार का कोई सदस्य मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में शामिल नहीं हुआ था. मनमोहन सिंह की अस्थि को शनिवार को दिल्ली में यमुना नदी में विसर्जित कर दिया गया था. हालांकि, कांग्रेस ने इसे मनमोहन सिंह के परिवार की गोपनीयता का हवाला दिया.
अमित मालवीय ने क्या कहा?
सोमवार को एक फ्रेश अटैक करते हुए बीजेपी आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने कहा, ‘एक तरफ पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है और दूसरी तरफ राहुल गांधी नया साल मनाने वियतनाम रवाना हो गए हैं.’ अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर पूर्व पीएम की मौत का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘गांधी और कांग्रेस सिखों से नफरत करते हैं. ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब को अपवित्र किया था.’
कांग्रेस ने क्या सफाई दी?
इस बीच कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के आरोप पर सफाई दी है. कहा कि राहुल गांधी विदेश दौरे पर गए हैं और किसी को भी निजता से जुड़े मामलों में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने कहा, ‘संघी लोग यह ‘ध्यान भटकाने वाली’ राजनीति कब बंद करेंगे? जिस तरह से मोदी जी ने यमुना किनारे डॉ. साहब को अंतिम संस्कार के लिए जगह देने से इनकार कर दिया और किस तरह से उनके मंत्रियों ने डॉ. साहब के परिवार को घेरा, वह शर्मनाक है. अगर राहुल गांधी निजी दौरे पर जाते हैं, तो आपको क्या तकलीफ है? नए साल में आपका दिमाग ठीक हो, यही कामना है.’
The post देश में 7 दिन का शौक! उधर नया साल मनाने विदेश निकल गए राहुल गांधी appeared first on .