सबसे सस्ते 2kW सोलर पैनल को लगाने का खर्चा देखें

सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है। ये पर्यावरण को सुरक्षित रखने का काम करते हैं।

indias-cheapest-2kw-solar-panel-installation-complete-guide

सबसे सस्ता 2kW सोलर पैनल

सोलर सिस्टम बिजली के बिल को कम करते हैं, लेकिन ज्यादातर नागरिक इसके प्राथमिक खर्च से चिंतित होते हैं। घर के सामान्य उपकरणों के लिए 2kW का सोलर सिस्टम उपयुक्त रहता है। सबसे सस्ते 2kW सोलर सिस्टम की जानकारी देखें।

सबसे सस्ता 2kW सोलर इन्वर्टर

बाजार में अनेक कंपनियों के सोलर इंवर्टर देखे जा सकते हैं, 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आपको 2 kW के पैनल को इंस्टॉल करना होता है, जिनमें से बनने वाली डीसी को एसी में बदलने के लिए इंवर्टर को सिस्टम में जोड़ा जाता है, ऐसे में PWM तकनीक के सोलर इन्वर्टर को खरीद सकते हैं।

UTL Heliac सोलर इन्वर्टर 2500

UTL Heliac Solar Inverter 2500

UTL कई रेंज में सोलर इन्वर्टर का निर्माण एवं विक्रय करता है, हाल ही में कंपनी ने Heliac सीरीज के नए सोलर इन्वर्टर को लांच किया है। इस इन्वर्टर 2kW तक के सोलर पैनल के साथ में 2 बैटरी भी जोड़ी जा सकती है। यह PWM तकनीक का इंवर्टर है, इसकी कीमत 12 हजार से 13 हजार रुपए तक है।

UTL सोलर इन्वर्टर के स्पेसिफिकेशन

  • कैपेसिटी (VA)- 2000VA
  • ऑपरेटिंग वोल्टेज- 90V-290V
  • मैक्सिमम स्पोर्ट पैनल पावर- 24V 2000 Wp तक
  • चार्ज कंट्रोलर रेटिंग- 55 एम्पियर
  • डबल बैटरी को सपोर्ट मिलेगा
  • वारंटी- 24 महीने

सोलर इन्वर्टर के फीचर्स

  • इन्वर्टर IS/IEC स्टैंडर्ड के अनुसार प्रमाणित रहता है जो उपकरण एवं सुरक्षा के मानकों को पूरा कर के हर एक सोलर इन्वर्टर पर जरूरी है।
  • यह इन्वर्टर 3 यूजर स्टेटबल सेविंग मोड़- PCU, स्मार्ट एवं हाईब्रिड प्रदान करता है। ये जरूरत एवं एनर्जी की डिमांड के अनुसार मोडीफाई हो सकते हैं।
  • इन्वर्टर की VA (वोल्ट एम्पियर) रेटिंग के समान सोलर पैनल को सपोर्ट करता है, ऐसे में अधिकतम क्षमता का इस्तेमाल एवं एफिशिएंट सोलर पावर का उपयोग कर सकते हैं।
  • इन्वर्टर से विद्युत उपकरणों को सुरक्षा प्रदान होती है, साथ ही इन्वर्टर शॉर्ट-सर्किट, ओवर-टेम्परेचर प्रोटेक्शन, ओवरलोड प्रोटेशन और नो-लोड शटडाउन आदि जैसी सुरक्षा प्रदान करता है।

सबसे सस्ती बैटरी

  • ल्यूमिनस- 150Ah बैटरी की कीमत लगभग 14 हजार रुपए है।
  • लिवफास्ट- 150Ah बैटरी की कीमत 13 हजार रुपए रुपये है।
  • APC- 150Ah बैटरी की कीमत करीब 12 हजार रुपए है।

सबसे सस्ता 2kW सोलर पैनल

2kW Solar Panel Details

बाजार में तीन प्रकार के सोलर पैनल उपलब्ध हैं, पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल सबसे अधिक लागत प्रभावी है। ये पुरानी तकनीक के सोलर पैनल होते हैं, इस प्रकार के सोलर पैनलों की स्थापना के लिए अधिक स्थान चाहिए होता है। इनकी दक्षता कम होती है, इन पैनल की कीमत 25 से 30 रुपए/वॉट तक होती है। 2 किलोवाट पॉली पैनल की कीमत 56 हजार रुपए तक हो सकती है।

यह भी पढ़े:- 10kW सोलर सिस्टम से चलने वाले उपकरणों के नाम? डिटेल व कीमत भी जाने

सोलर सिस्टम में अन्य खर्चे

  • पैनलों का स्टैंड- करीब 10 हजार रुपए
  • कनेक्टिंग वायर- करीब 5 से 10 हजार रुपए
  • अर्थिंग एवं लाइटिंग अरेस्टर- करीब 5 से 10 हजार रुपए
  • कुल अन्य खर्च- 20 से 30 हजार रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *