Gazab Viral – देश के 1 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को आठवां वेतन आयोग (8th Pay Commission update) लागू होने का इंतजार है। सभी लोग जानना चाहते हैं कि मोदी सरकार कब इस आयोग की घोषणा करेगी। नए वेतन आयोग के गठन से उनकी सैलरी और पेंशन में काफी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
कई रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि नए साल पर सरकार कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग का तोहफा दे सकती है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर 8वां वेतन आयोग बनता (New Pay Commission) है और आयोग केंद्र सरकार से वेतन और पेंशन बढ़ाने की सिफारिशें करता है तो कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स के वेतन में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है चलिए जानते हैं-
नए वेतन आयोग पर सरकार का जवाब-
मीडिया की ओर से सामने आई खबरों के अनुसार, राज्यसभा सांसद ने वेतन में इजाफे को लेकर सरकार से सवाल किया। उन्होंने कहा कि क्या सरकार 2025-26 के बजट में आठवें वेतन आयोग गठन की घोषणा कर सकती है? जिसका जवाब वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दिया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अभी 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन के प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।
राज्यसभा सांसद ने हाल ही में वेतन वृद्धि के संबंध में सरकार से प्रश्न पूछा, जिसमें उन्होंने 2025-26 के बजट में आठवें वेतन आयोग के गठन की संभावनाओं के बारे में जानकारी मांगी। इस पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Minister of State for Finance Pankaj Choudhary) ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) के गठन के प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।
कब आएगा आठवां वेतन आयोग?
सरकारी कर्मचारियों (government employees) के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी (employees pension hike) की चर्चाएं लंबे समय से चल रही थीं, लेकिन अब यह रुकी हुई हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि आठवें वेतन आयोग के गठन पर फिलहाल कोई विचार नहीं किया जा रहा है। हालांकि, खबरें आ रही हैं कि 2025-26 के बजट (Budget Update) में नए वेतन आयोग की स्थापना को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है। इस बीच, कर्मचारियों की उम्मीदें बनी हुई हैं और वे सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।
कितने साल बाद लागू होता है नया वेतन आयोग-
हर दस साल बाद नया वेतन आयोग (new pay commission News) गठित किया जाता है। हाल ही में 2014 में सातवे वेतन आयोग का गठन हुआ, जिसकी सिफारिशें 2016 में लागू हुईं। अब 2024 में इसकी अवधि पूरी होने जा रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, आठवें वेतन आयोग (8th pay commission latest update) को लेकर चर्चा तेज हो रही है। उम्मीद है कि इस विषय में जल्द कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है, जो सरकारी कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में सुधार ला सकेगा।
नए वेतन आयोग लागू होने से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन में तीन गुना बढ़ोतरी हो सकती है। जिससे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में तगड़ा इजाफा होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यदि नया वेतन आयोग बनता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic Salary Hike) में कम से कम 34000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।