‘लव मैरिज करके फंस गया…’, 16 साल की शादी में पति बन गया जान का दुश्मन, रोज मिलते हैं ताने; पत्नी ने सुनाई आपबीती

'लव मैरिज करके फंस गया...', 16 साल की शादी में पति बन गया जान का दुश्मन, रोज मिलते हैं ताने; पत्नी ने सुनाई आपबीती

AI जेनरेटेड फोटो.

उत्तर प्रदेश के कानपुर से हाई प्रोफाइल केस सामने आया है. यहां एक बीवी ने अपने ही पति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. पत्नी का आरोप है उसने 16 साल पहले लव मैरिज की थी. लेकिन अब पति उसकी जान का दुश्मन बन बैठा है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. फिर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामला सिविल लाइंस का है. यहां रामेश्वरम् अपार्टमेंट में रहने वाली रितिका थापर के मुताबिक, विष्णुपुरी निवासी धीरज थापर ने 11 फरवरी 2008 को आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था. अगले महीने 19 मार्च को विवाह का पंजीकरण कराया. आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही धीरज ताने देने लगा कि तुमसे लव मैरिज करके मैं फंस गया. अपनी हैसियत के अनुसार कहीं और शादी करता तो करोड़ों का दहेज मिलता.

रितिका ने आरोप लगाया- धीरज मुझसे आएदिन मारपीट करने लगा. इसकी जानकारी जब मैंने मां को दी तो उन्होंने मई 2008 में ही समारोह करके पांच लाख रुपये, तोहफे और ज्वैलरी दी. इसके बाद भी धीरज का व्यवहार नहीं बदला. सात अक्तूबर 2010 को बेटी को जन्म दिया तो दोबारा से ताने मारने लगा. 19 जुलाई 2017 को बेटे को जन्म दिया तो लगा अब सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बेटे के होने पर मां ने एक बार फिर धीरज और उनके परिवार को मांग के अनुसार तोहफे दिए.

2021 से अलग रह रहीं रितिका

आरोप है कि जुलाई 2021 में धीरज ने स्त्रीधन हड़पकर घर से निकाल दिया. जिसके बाद रितिका रामेश्वरम् अपार्टमेंट में रहने लगीं. आरोप है कि तीन दिंसबर 2024 की रात 9:30 बजे धीरज अपार्टमेंट में घुस आया और फोन करके नीचे बुलाया. वह अपने दोनों बच्चों के साथ नीचे पहुंची तो धीरज बच्चों के सामने ही गाली-गलौज करने लगा. फ्लैट नाम न करने पर जान से मरवाने की धमकी दी और अभद्र व्यवहार किया. मारपीट करते हुए गला दबाया और सिर पकड़कर कार की बोनट पर दे मारा जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.

दो फ्लैट को लेकर लड़ाई

ग्वालटोली इंस्पेक्टर के मुताबिक, रितिका ने बताया है कि उनके नाम पर दो फ्लैट हैं. धीरज चाहता है कि रितिका अपने दोनों फ्लैट उसके नाम कर दे. फिलहाल आरोपी धीरज जेल में बंद है. उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *