ट्रेन जैसी आरामदायक होंगी यूपी रोडवेज की बसें, न घुटनों में दर्द होगा, न झटके, चैन की नींद सो सकेंगे यात्री

UP Roadways buses will be as comfortable as trains, there will be no knee pain, no jolts, passengers will be able to sleep peacefully

UP Roadways Bus: अब यूपी रोडवेज बस में आपको ट्रेन जैसी सुविधा मिलेगी. इसमें आप सोकर सफर कर सकते हैं. यूपी परिवहन निगम के बेड़े में अब स्लीपर बसें भी शामिल होने वाली है. इन बसों को लंबी दूरी वाले रूट में चलाया जाएगा. निगम ने इसकी तैयारी कर ली है. जानकारी के मुताबिक, रोडवेज प्रशासन डेढ़ सौ एसी और नॉन एसी स्लीपर बसें खरीदने जा रहा है. यात्रियों को पहली बार स्लीपर बस सेवा रोडवेज प्रशासन उपलब्ध कराएगा. इससे रोडवेज की छवि भी बेहतर होगी.

बस में सोकर कर पाएंगे सफर
जल्द ही रोडवेज प्रशासन एसी और नॉन एसी श्रेणियों में तकरीबन डेढ़ सौ स्लीपर बसें खरीदने वाला है. इससे पैसेंजर बसों में सोते हुए सफर कर पाएंगे. कुल मिलाकर 4,353 बसों को खरीदने की तैयारी है. इसके लिए सरकार बजट देगी. पहली बार नई एसी वॉल्वो, जनरथ, स्लीपर और साधारण बसें खटारा बसों की जगह लेंगी.

पिछले साल कितना मिला था बजट?
साधारण और एसी बसों के साथ ही स्लीपर बसों को भी खरीदा जाएगा. अभी तक रोडवेज अनुबंध पर नॉन एसी स्लीपर बसें चल रही हैं, लेकिन कभी भी एसी स्लीपर बस नहीं चली. अब 150 स्लीपर बसों में करीब 20 बसें एसी स्लीपर होंगी. रोडवेज के प्रवक्ता अजीत कुमार सिंह की मानें तो योगी सरकार की ओर से पिछले साल 500 करोड़ रुपये बजट में मिले थे. इसमें 120 इलेक्ट्रिक बसें और हजार साधारण बसें खरीदी जा रही हैं. फिर यूपी सरकार ने 700 करोड़ रुपये हैं.

अब हजार करोड़ रुपये और दिए हैं. इससे 150 एसी स्लीपर और नॉन एसी स्लीपर बसें खरीदी जाएगी. इसके अलावा एसी वॉल्वो, एसी जनरथ 2/2 और 3/2 समेत अन्य श्रेणी की एसी बसें व साधारण बसें भी खरीदी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *