यूपी में सर्दी का सितम, शुरू हुई विंटर वेकेशन, ठंडी हवा के चलते बंद हुए स्कूल

Winter havoc in UP, winter vacation started, schools closed due to cold winds

नई दिल्ली (UP Winter Vacation 2024). साल खत्म होने से पहले न सिर्फ पहाड़ों पर बर्फबारी हुई, बल्कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जगहों पर तेज बारिश भी हुई. बर्फबारी और बारिश की वजह से मौसम में अचानक बदलाव देखा गया. रविवार को पछुआ हवाओं का असर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर देखा गया. यह मौसम सभी के लिए और खासतौर पर बच्चों के लिए काफी नुकसानदेह होता है. तापमान में गिरावट को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक ज्यादातर राज्यों में विंटर वेकेशन शुरू हो जाती है (Winter Vacation in UP). दिल्ली में 1 से 15 जनवरी 2025 तक छुट्टियां घोषित की गई हैं. लेकिन बारिश के चलते कई स्कूल क्रिसमस के बाद से ही बंद हैं और कुछ में ऑनलाइन क्लासेस के जरिए कोर्स पूरा किया जा रहा है. यूपी के बुलंदशहर और नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 30 और 31 दिसंबर 2024 के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Schools Closed in UP: यूपी के इन जिलों में बंद हुए स्कूल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मेरठ और बागपत जिलों के डीएम ने 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. यहां 31 दिसंबर 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, मुजफ्फरनगर में आज यानी 30 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे. यूपी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीएम का आदेश सभी स्कूलों में भेज दिया है. इसके बाद भी अगर कहीं स्कूल खोला गया तो प्रिंसिपल पर सख्त एक्शन लिया जा सकता है. इसलिए सरकारी आदेश के खिलाफ जाकर स्कूल खोलने की गलती न करें.

School Holidays in UP: गाजियाबाद में भी स्कूलों की छुट्टी
दिल्ली-एनसीआर में पिछले हफ्ते जमकर बारिश हुई. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के स्कूलों को बारिश के चलते बंद करना पड़ा था. नोएडा के कुछ इलाकों में ओले गिरने की खबर भी सामने आई थी. मौसम को देखते हुए गाजियाबाद डीएम ने सभी स्कूलों को 31 दिसंबर 2024 तक बंद रखने का आदेश जारी किया था. इसके बाद 1 जनवरी 2025 से राज्य में विंटर वेकेशन शुरू हो जाएगी (UP School Holidays). वहीं, यूपी के ज्यादातर प्राइवेट स्कूल 25 दिसंबर यानी क्रिसमस से बंद चल रहे हैं.
स्टूडेंट्स और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि यूपी विंटर वेकेशन 2024 को लेकर कोई भी कंफ्यूजन होने पर स्कूल टीचर से बात कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *