इन लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है HMPV वायरस, आया भयानक अलर्ट, अब तक आए इतने केस!

(Gazab Viral) HMPV Cases In India: भारत के कई राज्यों में एचएमपीवी (HMPV) वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं जिससे बच्चों और युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों के लिए भी खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतने की सलाह दी है लेकिन स्पष्ट किया है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है।

नया नहीं HMPV वायरस

डॉक्टर्स के अनुसार एचएमपीवी वायरस कोई नया नहीं है और यह पहले भी कई बार भारत में देखा जा चुका है। इस वायरस का असर बच्चों के साथ-साथ युवाओं और बुजुर्गों पर भी हो सकता है। डॉक्टर्स ने बताया कि एचएमपीवी के संक्रमण के दौरान बुखार नाक बंद होना गले में खराश सिर और छाती में दर्द जैसे सामान्य लक्षण देखे जा सकते हैं। 90% मामलों में यह लक्षण सामान्य रहते हैं और घबराने की जरूरत नहीं होती। हालांकि कुछ मामलों में मरीज को निमोनिया और ऑक्सीजन की कमी जैसी गंभीर स्थितियों का सामना भी करना पड़ सकता है लेकिन ऐसे मामले बहुत कम होते हैं।

Bihar News: सीएम नीतिश ने किया कस्तूरबा गांधी विद्यालय और पोषण वाटिका का निरीक्षण

इलाज फिलहाल उपलब्ध नहीं

इस वायरस का कोई विशिष्ट इलाज फिलहाल उपलब्ध नहीं है और इसकी वैक्सीन डेवलपमेंट प्रक्रिया में है। इस बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने व्यक्तिगत स्तर पर एहतियात बरतने की सलाह दी। वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है।

आउटसोर्स कर्मचारी मामला विवादों में BJP पार्षद ने किया विरोध 17 जनवरी को होगी सुनवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *