नितिन गडकरी ने दे दी गुड न्यूज बताया दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे पर वाहन कब भरेंगे फर्राटा?

नितिन गडकरी ने दे दी गुड न्यूज बताया दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे पर वाहन कब भरेंगे फर्राटा?

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) पर सफर करने का सपना जल्द ही हकीकत बनने वाला है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से देहरादून तक, बागपत, शामली, और सहारनपुर जैसे शहरों से होते हुए जाएगा। गडकरी ने बताया कि फरवरी तक यह एक्सप्रेसवे चालू हो जाएगा, जिससे यात्रियों को तेज और सुगम सफर का अनुभव मिलेगा।

दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे पर गडकरी का बड़ा ऐलान

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि पिछले 10 सालों में देश की सड़क कनेक्टिविटी में जबरदस्त सुधार हुआ है। देशभर में 39 एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। गडकरी ने बताया कि दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे के दो खंड पहले ही तैयार हो चुके हैं और भारी वाहनों का परीक्षण भी सफलतापूर्वक किया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगले दो महीनों में यहां वाहन फर्राटा भरने लगेंगे।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की विशेषताएं

दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे 6-लेन का अत्याधुनिक मार्ग होगा, जो दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, शामली, सहारनपुर जैसे प्रमुख जिलों को जोड़ते हुए देहरादून तक जाएगा। इस पर करीब 18 किलोमीटर का एलिवेटेड हिस्सा बनाया गया है। खास बात यह है कि दिल्ली की सीमा के अंदर इस एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने के लिए कोई टोल नहीं देना होगा।

एनसीआर के यात्रियों को राहत

एक्सप्रेसवे के शुरू होने से एनसीआर के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। खासतौर पर गाजियाबाद, लोनी और बागपत जाने वालों को जाम से मुक्ति मिलेगी। यात्रा का समय भी घट जाएगा, जिससे लोग अपने गंतव्य तक तेजी से पहुंच सकेंगे।

दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे का दूसरा चरण बागपत से सहारनपुर तक का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि दिल्ली और उत्तराखंड के बीच यात्रा न केवल तेज बल्कि सुरक्षित भी होगी। मेरठ, सहारनपुर और शामली जैसे जिलों के लोग इस परियोजना से सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।

FAQs

1. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कब चालू होगा?
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे फरवरी तक चालू होने की संभावना है।

2. क्या दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे पर टोल देना होगा?
दिल्ली की सीमा के भीतर यात्रा करने पर टोल नहीं देना होगा। अन्य भागों पर टोल लागू हो सकता है।

3. एक्सप्रेसवे से यात्रा में कितना समय बचेगा?
इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर काफी तेज हो जाएगा, जिससे घंटों का समय बचेगा।

4. क्या भारी वाहन इस पर चल सकेंगे?
हां, इस एक्सप्रेसवे पर भारी वाहन भी चल सकेंगे। इसका परीक्षण सफलतापूर्वक किया जा चुका है।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे देश में कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एक नई मिसाल साबित होगा। इससे न केवल यात्रा सुगम और तेज होगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। गडकरी के इस ऐलान के बाद यात्रियों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *