-13° डिग्री टेम्प्रेचर में उतरकर कर्मचारी ने जमे नाले को किया साफ, जांबाज लोगों का वीडियो हुआ वायरल

-13° डिग्री टेम्प्रेचर में उतरकर कर्मचारी ने जमे नाले को किया साफ, जांबाज लोगों का वीडियो हुआ वायरल

जमी बर्फ के बीच नाला साफ करते दिखे लोग

ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और जिस प्रकार से मौसम में सर्द हवाएं चल रही हैं, उससे महसूस पड़ता है कि आने वाले दिन काफी ज्यादा ठंडे होने वाले हैं. ऐसे में लोग अपने शेड्यूल से नहाना कम कर देते हैं. हालांकि अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि ऐसा हर कोई कर पाता है तो आप गलत है. कई लोग होते हैं, जिन्हें दूसरों के लिए -13 डिग्री में नहाना पड़ता है और इन लोगों के वीडियो जब लोगों के बीच सामने आता है तो लोग उन्हें देखने के बाद हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है.

ठंड का असर ऐसा है कि मैदानी इलाके के लोग भी घर में बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाते हैं, जबकि कुछ लोग होते हैं जिन्हें -13 में भी बर्फीले पानी में कूदना पड़ता है. जो हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति स्थित उदयपुर में तीन जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने ऐसा ही काम किया, जिसे देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब हुआ यूं कि तीनों कर्मचारियों ने शरीर को गला देने वाली ठंड में नाले को साफ करने के लिए उसमें उतर गए और बिना कपड़ों की नाले को साफ कर दिया.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जमी हुई नाले में उतरकर उसके अंदर की गंदगी को साफ करता नजर आ रहा है. इस दौरान आसपास की बर्फ को देखकर वहां के तापमान का अंदाजा लगा सकते हैं. इस लेवल की ठंड में बिना किसी सेफ्टी के इस लेवल पर काम करना अपने-आप में ही बहुत बड़ी बात है.जिससे पानी की सप्लाई बहाल हो पाती है.

इस वीडियो को एक्स पर @Katwal_Vinod नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे सैकड़ों लोग देख और लाइक कर चुके हैं. इसके साथ ही इस पर कमेंट कर वो अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इनकी हिम्मत को मेरा सलाम है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ ऐसे लोगों के कारण आम लोगों का जीवन आसान हो पाता है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *