शौक के चक्कर में निकलवाई पसली, अब उससे मुकुट बनाना चाहती है ये महिला

शौक के चक्कर में निकलवाई पसली, अब उससे मुकुट बनाना चाहती है ये महिला

महिला ने निकलवाई अपनी पसली Image Credit source: Social Media

कई लोग होते हैं, जिनके शौक एकदम अलग लेवल पर होते हैं और इनके बारे में जब लोगों को पता चलता है तो हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसी ही एक कहानी इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आई है. जहां एक महिला ने अपनी सनक के चक्कर में पहले तो अपनी कमर से चार पसलियां निकाल ली, जिससे वो और ज्यादा सुंदर और पतली दिख सके. हालांकि उसका शौक यही खत्म नहीं हुआ वो अब उन पसलियों से अपने लिए मुकुट बनवाने जा रही है.

हम बात कर रहे हैं अमेरिका के कानसास सिटी (Kansas City, USA) में रहने वाली 27 वर्षीय मिली जेम्स (Emily James) ट्रांस लड़की के बारे में, अपने शौक को लेकर इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी कि मैं पहले से और ज्यादा पतली लगना चाहती थी. जिस कारण मैंने अपनी पसलियों को हटाने का निर्णय लिया. उसने आगे बताया कि इसके लिए मैंने अपनी लाखों रुपये खर्च किए, पर उससे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि पसलियों को निकलवाने के बाद अब वो उनसे खुद के लिए एक मुकुट बनवाना चाहती है.

क्या करेंगी उन पसलियों का?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपनी 17,000 डॉलर (14 लाख रुपये से ज्यादा) से ज्यादा खर्च कर दिए. जिससे डॉक्टर ने उनकी चार पसलियों को निकाल दिया. जिसके बाद मैंने डॉक्टर से इच्छा रखी कि वो मुझे मेरी पसली दे दे और उन्होंने मुझे ये मेरी पसली दे दी. अब मैं ये चाहती हूं कि कोई इसको लेकर मेरे लिए एक मुकुट बना दे. जिससे मैं अपनी बेस्ट फ्रेंड को ये गिफ्ट कर सकूं. सोशल मीडिया पर एमिली ने अपने प्रोसीजर की पूरी जानकारी दी है.

इस किस्से के सामने आने के बाद लोग इस पर तरह-तरह कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. कई यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि उसे अपनी ही पसलियां उबालकर खा लेना चाहिए. हालांकि उन सबको जवाब देते हुए कि उनका पैसा है, उनका शरीर है, वो जो चाहें उसके साथ कर सकती हैं. ऐसे में किसी का कोई हक नहीं है कि कोई उन्हें कुछ बोले!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *