13 January Aries Rashifal: मेष राशि वाले लोहड़ी के दिन कर्ज चुकाने में होंगे सफल, करें ये उपाय

13 January Ka Mesh Rashifal: आज आप कार्यक्षेत्र में नए मित्र बनाएंगे. व्यापार में कोई महत्वपूर्ण साहसिक फैसले लेने की कोशिश बनाए रख सकते हैं. सहोदर व साथीगण सहयोग बनाए रखेंगे. धन संपत्ति के मामले पक्ष में हल होगे. वाणिज्यिक यात्र की अच्छी संभावनाएं बनी रहेंगी. आप किसी के कहे सुने में नहीं आएंगे. सजने संवरने में रुचि बनेगी. राजनीति में किसी वरिष्ठ पदाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. राजनीति में आपका वर्चस्व स्थापित होगा. किसी लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. घर परिवारों में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. उद्योग धंधे में किसी अनुभव व्यक्ति से मार्गदर्शन मिलेगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज करियर व्यापार में सकारात्मक सूचनाओं को साझा करेंगे. कार्य विस्तार और लाभ बना रहेगा. उधार दिया गया पैसा वापस मिलेगा. किसी से लिया गया ऋण वापस करने में सफल होंगे. किसी आर्थिक लेनदेन में जल्दबाजी न करें. भूमि ,भवन, वाहन खरीदने की योजना सफल होगी. करियर में वरिष्ठ से निकटता का लाभ मिलेगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

प्रियजन के संबंध में शुभ समाचार मिलेगा. प्रेम प्रसंग में निकटता आएगी. किसी पारिवारिक समस्या को लेकर मन में परेशान न हो. राजनीति में विरोधी षडयंत्र रचेंगे. जिससे आपकी प्रतिष्ठा को ठेस लग सकती है. कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ से सहयोग में सानिध्य मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मार्गदर्शन प्राप्त होगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य सुधार होगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे. अव्यवस्था की स्थिति में तनाव बढ़ सकता है. यात्रा में अपने किसी प्रियजन को साथ रखें. अकेले यात्रा पर जाने से बचें. नियमित योग, व्यायाम करते रहें.

करें ये उपाय

शिवजी की पूजा करें. बिल्वपत्र व जल चढ़ाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *