
क्रेडिट कार्ड
Credit Card:एक समय था जब क्रेडिट कार्ड के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, सरकारी बैंक तो क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बराबर FD कराने के बाद ही जारी करते थे, लेकिन अब ऐसा टाइम आ गया है. जब रोजाना 5 से 7 कॉल क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आती हैं. क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए मोबाइल पर जो आजकल कॉल आती है, उनमें से ज्यादातर कॉल में लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड और 3 से 5 लाख रुपए तक की लिमिट देने का वादा किया जाता है.
जबकि आप बैंक जाते हैं तो वहां आपको सालाना 500 से 1000 रुपए की फीस पर क्रेडिट कार्ड देने की बात कही जाती है. ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि एक तरफ हमें लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड मिल रहा है और दूसरी और सालाना फीस चुकानी पड़ रही है. इसीलिए हम आपके लिए क्रेडिट कार्ड की पूरी डिटेल यहां बता रहे हैं.
फ्री क्रेडिट कार्ड
मोबाइल पर जो क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जो कॉल आती हैं, उसमें फ्री क्रेडिट कार्ड और अच्छी खासी लिमिट दी जाती है. ज्यादातर कॉल में जो क्रेडिट कार्ड मिलते हैं, उसमें से बहुत ही कम क्रेडिट कार्ड ऐसे होते हैं, जिसमें आपको ई-कॉमर्स साइट और दूसरी जगह ऑफर्स नहीं मिलते हैं. इसके साथ ही इन क्रेडिट कार्ड में आपको बहुत मुश्किल से रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं.
ये भी पढ़ें
वहीं फ्री में जो क्रेडिट कार्ड बैंक और फाइनेंशियल एजेंसी देते हैं, उसमें से ज्यादातर क्रेडिट कार्ड देने वाले बकाया भुगतान करने में देरी होने पर अच्छा खासा फाइन लगा देते हैं. इसके अलावा इन क्रेडिट कार्ड पर आपको ज्यादा ब्याज भी देना पड़ता है.
एनुअल फीस वाले क्रेडिट कार्ड
जो बैंक एनुअल फीस पर क्रेडिट कार्ड जारी करती हैं, उसमें बैंक की ओर से क्रेडिट लिमिट खर्च करने पर रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं, इसके साथ ही बकाया राशि का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो बहुत कम जुर्माना लगाया जाता है. इसके साथ ही ई-कॉमर्स साइट पर आपको इन क्रेडिट कार्ड पर कई बेहतरीन ऑफर्स मिलते हैं.
ये भी जानना जरूरी
अगर आपके बैंक अकाउंट से अच्छे ट्रांजेक्शन हो रहे हैं और आपका पुराना क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा है तो बैंक आपको फ्री में क्रेडिट कार्ड ऑफर कर सकते हैं. इन क्रेडिट कार्ड पर आपको वो सभी सुविधाएं मिलती हैं, जो एनुअल फीस वाले क्रेडिट कार्ड में दी जाती है. इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको अपनी फाइनेंशियल कंडीशन का जरूर परख लेनी चाहिए, जिसके बाद ही क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए.