8th central pay commission : आठवें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट, इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा सैलरी बढ़ौतरी का लाभ…

Gazab Viral : (8th CPC pay calculator)। मार्च के अंत में सरकार ने डीए में मात्र 2 प्रतिशत की डीए बढ़ौतरी की थी। यह कर्मचारियों की उम्मीद से कम थी। अब 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission news) के तहत मिलने वाले बेनेफिट को लेकर भी कई कर्मचारियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

ताजा अपडेट के अनुसार नए वेतन आयोग का लाभ (8th CPC benefits) हर कर्मचारी को नहीं मिल पाएगा। अनेक कर्मचारियों को वेतन बढ़ौतरी के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा। इस अपडेट के बाद अब कर्मचारियों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। आइये जानते हैं इस लेटेस्ट अपडेट के बारे में।

  

इस कारण नहीं मिलेगा वेतन बढ़ौतरी का लाभ-

8वें वेतन आयोग की सिफारिशें अगले साल 2026 में लागू हो सकती हैं। सरकार को सिफारिशें (8th pay commission recommendations) सौंपने में देरी होने पर यह 2027 में भी लागू हो सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अुनसार 8 वें वेतन आयोग से सरकार के खजाने पर 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक बोझ पड़ सकता है। इसलिए माना जा रहा है कि सभी कर्मचारियों (central employees) को नए वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया जाएगा।

पेंशनधारकों को रहना पड़ेगा लाभ से वंचित-

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन (pensioner’s news) पाने वालों के बीच इस अपडेट के बाद चिंता बढ़ गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्त विधेयक 2025 (finance bill 2025) में संशोधन करके पेंशनधारकों को अलग-अलग ग्रुप में बांटने के प्रयास किए जा सकते हैं।

इससे सभी पेंशनर्स को समान लाभ नहीं मिलेगा। जनवरी 2026 से पहले रिटायर हुए कर्मचारियों और जनवरी 2026 के बाद रिटायर होने वाले कर्मचारियों को अलग-अलग रखा जा सकता है। हालांकि ये चर्चाएं पहले भी हो रही थी कि 1 जनवरी 2026 से पहले रिटायर होने वाले केंद्रीय कर्मचारी (central employees news) आठवें वेतन आयोग का फायदा नहीं उठा सकेंगे।

पेंशन नियमों में बदलाव का मुद्दा गहराया –

पेंशन नियमों में बदलाव का मुद्दा जब से उठा है, तब से ही यह भी चर्चाएं चल रही हैं कि 8वें वेतन आयोग का लाभ हर किसी को नहीं मिलेगा। पेंशनधारकों के बीच यह मुद्दा तब उछला जब फाइनेंसियल बिल 2025 में Central Civil Services (CCS) पेंशन नियमों में कुछ बदलावों का जिक्र चला है। 

यह कहा वित्त मंत्री ने-

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इस पर कहा है कि यह केवल अफवाह औ चर्चे हैं। वित्त मंत्री ने लोगों की ओर से लगाए जा रहे इन अनुमानों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने राज्यसभा में इस बात का स्पष्ट करते हुए कहा कि पेंशन नियमों (new pension rules) में कुछ बदलाव किए हैं, जो मौजूदा नीतियों के सत्यापन के लिए किया जा रहा है।

इसका असर पेंशनधारकों के लाभ पर नहीं पड़ेगा।आंकड़ों के अनुसार इस वेतन आयोग (nya vetan aayog) के लाभ से करीब 36.57 लाख कर्मचारी और 33 लाख से अधिक पेंशनधारक प्रभावित होंगे। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं।

7वें वेतन आयोग के तहत मिलेंगे ये फायदे-

वित्त मंत्री की ओर से स्पष्ट किए जाने के बावजूद कर्मचारियों में चर्चाएं हैं कि 31 दिसंबर 2025 तक रिटायर होने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को केवल 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत की पेंशन व अन्य भत्तों के लाभ मिल सकेंगे। नया वेतन आयोग तो 1 जनवरी 2026 या इसके बाद ही लागू हो पाएगा।

ऐसे में कई कर्मचारी नए वेतन आयोग (new pay commission benefits) के लाभ से वंचित हो सकते हैं। 8वें वेतन आयोग के गठन का ऐलान तो जनवरी में किया जा चुका है। अब देखना यह है कि सरकार इसे कब तक लागू करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *