कुएं में लाशें ही लाशेंः भीषण हादसे कांप उठे लोग-एक डूबा, बचाने के चक्कर में 8 की मौत

Corpses in the well: People were shaken by the horrific accident - one drowned, 8 died while trying to save himCorpses in the well: People were shaken by the horrific accident - one drowned, 8 died while trying to save him

खंडवा। खंडवा के कोंडावत गांव में कुएं में जहरीली गैस से 8 लोगों की मौत हो गई। खंडवा में एक कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण 8 लोगों की मौत हो गई। करीब 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी 8 शव कुएं से बाहर निकाल लिए गए हैं।

ये घटना गुरुवार शाम को जिले के छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव की है। बताया जा रहा है कि गणगौर विसर्जन को लेकर अर्जुन नाम का शख्स कुएं की सफाई करने उतरा, जो जहरीली गैस के कारण बेसुध होकर कुएं में जमा दलदल में डूब गया। उसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक 7 और लोग कुएं में उतरे। ये सब भी जहरीली गैस के कारण दम घुटने से डूब गए और इनकी जान चली गई।

सभी 8 शवों को पोस्टमार्टम के लिए छैगांवमाखन के अस्पताल ले जाया गया है। शुक्रवार को शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

राकेश (21) पिता हरी पटेल
वासुदेव (40) पिता आसाराम पटेल
अर्जुन (35) पिता गोविंद पटेल
गजानंद (35) पिता गोपाल पटेल
मोहन (48) पिता मंसाराम पटेल
अजय (25) पिता मोहन पटेल
शरण (40) पिता सुखराम पटेल
अनिल (28) पिता आत्माराम पटेल

कुएं से नहीं निकले तो प्रशासन को बुलाया बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोपहर के वक्त 8 लोग कुएं में डूबे थे, शाम तक बाहर नहीं निकले। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही पुलिस और प्रशासन को भी सूचित किया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ ही SDERF का 15 सदस्यीय दल भी मौके पर पहुंच गया। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। रेस्क्यू टीम रस्सी और जाली लेकर कुएं में उतरी और शवों को बाहर निकाला।

सबसे पहले अर्जुन कूदा, सबसे बाद में निकला शव बताया जा रहा है कि जिस कुएं में ये हादसा हुआ, उस कुएं के किनारे एक नाली निकलती है। इस नाली के जरिए गांव का गंदा पानी कुएं में जाता है। जिससे कुआं दलदल में तब्दील हो गया है। इसी दलदल की सफाई के लिए अर्जुन नाम का युवक कुएं में उतरा था। आशंका है कि गंदगी के कारण कुएं में जहरीली गैस बन गई, जिससे उसका दम घुटा और वह डूब गया। इसके बाद एक एक कर 7 लोग डूबे। रेस्क्यू में सबसे आखिरी में अर्जुन का शव निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *