1 मिनट में पति ने पत्नी को जड़े 50 थप्पड़ ! बेटे ने लगा रखा था ‘हिडन कैमरा’

Husband slapped his wife 50 times in 1 minute! Son had installed a 'hidden camera'Husband slapped his wife 50 times in 1 minute! Son had installed a 'hidden camera'

इंदौर। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। Mp news: एमपी के इंदौर शहर में पुलिस जनसुनवाई में बेटे के साथ पति की बर्बरता की शिकायत लेकर महिला पहुंची।दरअसल, महिला को उसका पति आए दिन बेरहमी से मारता था।बेटे ने मां की तकलीफ को देखते हुए पिता की बर्बरता को रिकॉर्ड किया।फिर मां के साथ इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा।

वीडियो में पति की दरिंदगी देख पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए। तत्काल पीड़िता से इस संबंध में जानकारी जुटाई। संबंधित थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश भी दिए। यह मामला इंदौर के पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को जनसुनवाई में सामने आया। द्वारकापुरी क्षेत्र की एक महिला पति के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थी। मामले को लेकर एएसपी सोनू डाबर ने बताया कि महिला की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं। जांच में स्पष्ट होने वाले तथ्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

आए दिन विवाद, लगाया हिडन कैमरा
आए दिन पति की प्रताड़ना से परेशान महिला को बचाने बेटे ने घर में हिडन कैमरा लगा दिया। पति की बर्बरता कैमरे में कैद हो गई। करीब 3.50 मिनट के वीडियो में रोंगटे खड़े कर देने वाले दृश्य कैद हुए। सोफे पर बैठी महिला को पति बेरहमी से पीटने लगता है। वह दोनों हाथों से लगभग 50 थप्पड़ मारता है। पास खड़ा मासूम बेटा मां को पिटते देख डर गया।

वह अपनी आंख बंद कर फर्श पर लेट गया। पलंग पर बैठी बेटी सहम गई। वहां जंजीर से बंधा कुत्ता भी सहम जाता और अपनी मालकिन को बचाने के लिए उछलकूद मचाने लगता है। मां के साथ होती इस बर्बरता पर हिडन कैमरे की मदद से सारी वारदात रिकॉर्ड की। फिर ये रिकॉर्डिंग पुलिस को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *