5 दिनों की तेजी के बाद भड़भड़ाकर गिरा सोने का भाव, चांदी भी 5000 रुपये लुढ़की, जानिए लेटेस्ट रेट

After 5 days of rise, the price of gold fell drastically, silver also fell by Rs 5000, know the latest rateAfter 5 days of rise, the price of gold fell drastically, silver also fell by Rs 5000, know the latest rate

Gold Silver Price: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच सोने में पांच दिनों से चली आ रही तेजी का सिलसिला थम गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,350 रुपये टूटकर 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये मजबूत होकर 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया था. पांच दिनों की तेजी के बाद 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,350 रुपये लुढ़ककर 92,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जो गुरुवार को 93,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?

अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विभिन्न देशों पर शुल्क लगाने के बाद सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आने से सोने की कीमतों में गिरावट आई है.”

उन्होंने कहा, “निवेशकों ने अपना ध्यान वैश्विक व्यापार की स्थिति और संभावित आर्थिक प्रभाव पर केंद्रित किया है, जो वृद्धि को प्रभावित कर सकते हैं और कारोबारी भावना को कमजोर कर सकते हैं.” चांदी की कीमत भी 5,000 रुपये औंधे मुंह लुढ़क गयी, जो चार महीनों में सबसे बड़ी गिरावट है. इसकी कीमत 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

मेहता इक्विटीज के उपाध्यक्ष (जिंस), राहुल कलंत्री ने कहा, “सोने की कीमतें एक सप्ताह में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं, जबकि चांदी पांच सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गई है. हालांकि ट्रंप के संवाददाता सम्मेलन के दौरान दोनों धातुओं ने शुरुआत में तेजी दिखाई थी….” वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 21.74 डॉलर यानी 0.70 प्रतिशत टूटकर 3,093.60 डॉलर प्रति औंस रह गया. एशियाई बाजारों में हाजिर चांदी 1.69 प्रतिशत टूटकर 31.32 डॉलर प्रति औंस रह गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *