मौत के बाद बॉडी में आने लगते हैं ऐसे बदलाव.. कई लोगों को मरते देख चुकी नर्स ने किए चौंकाने वाले खुलासे ╻

मौत शाश्वत सत्य है, जो जन्म लेता है उसकी मौत भी निश्चित है। मरने के बाद उसके परिजनों पर क्या बीतती है, यह तो सिर्फ वे ही जान सकते हैं। नेचुरल मौत होने से पहले व्यक्ति को कई अनुभव होते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि मरने के बाद लाश में भी कई बदलाव आते हैं। एक अस्पताल की नर्स ने इस बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। नर्स ने बताया कि मौत के बाद लाश में किस तरह के बदलाव आते हैं। नर्स की बातें सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

हॉस्पाइस नर्स ने किए चौंकाने वाले खुलासे:

जूली मैकफेडन को लोग ऑनलाइन हॉस्पाइस नर्स जूली के नाम से भी जानते हैं। जूली मरने के करीब पहुंच चुके लोगों की अस्पताल में देखभाल करती हैं। इसके साथ जूली सोशल मीडिया पर भी उन लोगों के बारे में और उनके शरीर में आने वाले बदलावों के बारे में और उनकी समस्याओं के बारे में बताती हैं। हाल ही में नर्स जूली ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि जब इंसान मर जाता है, तो उसके शरीर में किस तरह के बदलाव होते हैं।

शरीर से निकलते हैं तरल पदार्थ:

जूली का कहना है कि मरने के बाद बॉडी रिलैक्स हो जाती है। वो इतनी ज्यादा रिलैक्स होती है कि इंसान के शरीर के अंदर जितने भी तरल पदार्थ मांपेशियों और अंगों की वजह से रुके रहते हैं, वो सब अलग-अलग हिस्सों से बाहर निकल आते हैं। नर्स का कहना है कि कई बार तो तरल पदार्थ आंख, नाक और कान तक से भी बाहर निकलने लगते हैं। इसी वजह से कई बार मरते ही इंसान के शरीर से पेशाब या मल भी निकल आता है।

मौत के बाद बॉडी में आते हैं ऐसे बदलाव:

साथ ही नर्स जूली ने बताया कि मौत के बाद शरीर का तापमान तेजी से गिर जाता है, ग्रैविटी खून को पीछे की ओर खींचती है।इससे शरीर का निचला हिस्सा बैंगनी हो जाता है।मौत के 1 से 2 घंटों में शरीर अकड़ना शुरू होता है।वो धीरे-धीरे बढ़ता है और फिर 24 से 30 घंटे में ढीला हो जाता है।जूली ने बताया कि ऐसा हमेशा नहीं होता, पर अक्सर ये देखा जाता है कि मरने के बाद इंसान की लाश इतनी ज्यादा रिलैक्स हो जाती है कि पदार्थ बाहर आने लगते हैं। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। जूली ने बताया कि वह ये सब कुछ इसलिए बता रही हैं, जिससे मरने वालों के परिजन उनकी लाश देखकर हैरान न हों और उन्हें पहले से इसके बारे में पता रहे।