Bihar Weather: बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, आंधी-बारिश का अलर्ट जारी; इन 18 शहरों के लोग रहें सावधान

Bihar Weather: Weather is going to deteriorate in Bihar, storm and rain alert issued; People of these 18 cities should be carefulBihar Weather: Weather is going to deteriorate in Bihar, storm and rain alert issued; People of these 18 cities should be careful

पटना। Bihar Weather Today: पूर्वोत्तर असम और इसके आसपास हवा के चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इनके प्रभाव से प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि, इसकी वजह से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

इन जिलों में बारिश होने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, आठ अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ हिमालय व आसपास इलाकों को प्रभावित करेगा इसके फलस्वरूप पटना सहित नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, शेखपुरा, जमुई, बांका में हल्की वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज व कटिहार में 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ गरज-तड़क के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

पटना समेत कई जिलों के तापमान में इजाफा
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बने होने के साथ कई स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। गुरुवार को मधुबनी, अररिया, पूर्णिया, डेहरी को छोड़ कर पटना समेत शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस और 38.8 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। पटना व आसपास इलाकों में मौसम शुष्क होने के साथ आंशिक बादल छाए रहे।

प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि
बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में दो डिग्री, वाल्मीकि नगर में तीन डिग्री, दरभंगा में 2.4 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 1.5 डिग्री, जीरादेई में 1.7 डिग्री। बेगूसराय में 1.1 डिग्री, समस्तीपुर में 1.9 डिग्री, वैशाली में 2.3 डिग्री, शेखपुरा में 1.1 डिग्री, जमुई में 1.1 डिग्री, सासाराम में 2.5 डिग्री, बक्सर में 5.3 डिग्री, भोजपुर में तीन डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
पटना 36.6 22.0
गया 37.2 19.6
भागलपुर 36.2 20.2
मुजफ्फरपुर 36.2 19.0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *