DA Calculation : सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट, अब बदल जाएगी DA की कैलकुलेशन…

Gazab Viral, Digital Desk- (8th Pay Commission)  इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि अप्रैल में आठवें वेतन आयोग का पैनल गठित होगा. इसका गठन जनवरी में केंद्र सरकार की मंजूरी से हुआ था. 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की सिफारिशें 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commision) की टाइमलाइन के बाद लागू होंगी, जिसका कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त होगा. नए पे-कमीशन को 1 जनवरी 2026 से लागू किया जाएगा.

हालांकि, पैनल के गठन के बाद इसकी फाइनल रिपोर्ट (final report) आने में करीब 15-18 महीने का समय लग सकता है. सूत्रों के मुताबिक, अप्रैल-मई 2026 तक पैनल अपनी सिफारिशें सौंप सकता है. लेकिन, इसकी फाइनल रिपोर्ट (final report) आने में थोड़ा और वक्त लगेगा. इसके लिए साल 2027 तक इसके लागू होने की उम्मीद है. हालांकि, एक चर्चा ये भी है कि सिफारिशें कभी भी आएं, लेकिन 8वें वेतन आयोग को 1 जनवरी 2026 से ही लागू किया जाएगा.

हाल ही में नया वेतन आयोग आने पर महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को बेसिक सैलरी (Basic Salary) में मर्ज करने की चर्चा हो रही है. इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है, जबकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन में परिवर्तन कर सकती है. इसके अंतर्गत महंगाई भत्ते का बेस ईयर (DA Base year) भी बदलने की संभावना है. इस विषय पर विभिन्न विचार और चर्चा जारी हैं, जिससे कर्मचारियों के वेतन पर महत्वपूर्ण असर पड़ सकता है.

बदला जा सकता है बेस ईयर-

DA की कैलकुलेशन AICPI-IW के आंकड़ों पर आधारित होती है, जो पहले वेतन आयोग में भी लागू होती थी. भविष्य में भी ऐसे ही कैलकुलेशन की उम्मीद है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार, सरकार नए पे-कमीशन के लागू होने पर DA कैलकुलेशन के लिए बेस ईयर को बदलने पर विचार कर रही है. वर्तमान में, AICPI-IW के लिए बेस ईयर 2016 है, जो 7वें वेतन आयोग के कार्यान्वयन के समय निर्धारित किया गया था.

एक्सपर्ट्स भी मान रहे हैं कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने पर बेस ईयर को बदला जा सकता है. इसके पीछे लॉजिक है कि महंगाई बढ़ रही है और बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए दिए जाने वाले DA को भी नए बेस ईयर से बदल जाए. संभावना है कि महंगाई भत्ते का बेस ईयर 2026 हो सकता है. 

कैसे बदल जाएगी कैलकुलेशन?

केंद्रीय कर्मचारियों (Central govt employees) को महंगाई भत्ते (DA update) का लाभ महंगाई के मुकाबले दिया जाता है. पिछले दशक में महंगाई तेजी से बढ़ी है, लेकिन आधार वर्ष (बेस ईयर) वही है. महंगाई भत्ते की दरें हर छह महीने में बदलती हैं. यदि सरकार AICPI-IW को आधार मानती है, तो केवल बेस ईयर बदलने से नई कैलकुलेशन हो सकती है, जिससे महंगाई भत्ता शून्य होने का खतरा है और नई गणना शुरू होगी.

क्या पुराना महंगाई भत्ता हो जाएगा मर्ज?

अगर 1 जनवरी 2026 तक आठवां वेतन आयोग (8th pay commisison update) लागू किया जाता है तो मौजूदा स्थिति को देखते हुए महंगाई भत्ता 61 प्रतिशत तक होगा. इसका भुगतान कर्मचारियों को सैलरी (employees salary) में किया ही जा रहा होगा. लेकिन, अगर बेस ईयर चेंज होगा तो पुराने डीए को मर्ज किया जा सकता है (If the base year changes then the old DA can be merged). हालांकि, औपचारिक तौर पर सरकार ने अभी तक ऐसा नहीं कहा है. ये सभी 8वें वेतन आयोग के पैनल की सिफारिशों के बाद ही तय होगा. 

कब हुआ महंगाई भत्ता शून्य?

1 जनवरी 2016 से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की गईं. उस समय, केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों (central government employees) का महंगाई भत्ता 125% था. सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) ने इस 125% DA को बेसिक पे में मर्ज कर दिया और नए पे-स्ट्रक्चर में इसे शामिल किया. मतलब, नए सैलरी मैट्रिक्स में DA को शून्य कर दिया गया और आगे के DA की गणना नई बेसिक सैलरी के आधार पर की गई।.

नया बेसिक-पे स्ट्रक्चर लाया गया-

छवें वेतन आयोग (6th pay commisison) के दौरान, सैलरी स्ट्रक्चर में ‘पे इन द पे बैंड’ और ‘ग्रेड पे’ शामिल थे. 7वें वेतन आयोग ने इन दोनों को मिलाकर एक कंसोलिडेट ‘बेसिक पे’ बनाया. इस नए बेसिक पे में पुराने बेसिक पे और 125 प्रतिशत महंगाई भत्ते को जोड़ा गया, जिससे कर्मचारियों की कुल वेतन में वृद्धि हुई.

कैसे बदला पे-मैट्रिक्स?

7वें वेतन आयोग ने एक नया पे-मैट्रिक्स (new pay matrix) पेश किया, जिसमें अलग-अलग लेवल और सेल्स के आधार पर सैलरी निर्धारित की गई. इस मैट्रिक्स में हर स्तर पर वेतन वृद्धि और प्रमोशन के लिए स्पष्ट मार्गदर्शन दिया गया. अब देखना ये होगा कि सरकार पुराने बेस ईयर को बदलकर डीए की पूरी कैलकुलेशन (DA calculation) को बदली है या नहीं. वहीं, 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) का पैनल किस तरह की सिफारिशें देता है. सिफारिशें आने के बाद ही ये क्लियर होगा कि क्या बदलेगा और कितना बदलेगा. चाहे वो सैलरी में वृद्धि हो या फिर महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन. (DA Calculation)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *