

Disha Patani in Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 15 जल्द ही शुरू होने जा रहा है. शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट फाइनल होते ही मेकर्स इसकी शूटिंग डेट्स को फाइनल कर देंगे. हाल ही में खबर आई है कि इस शो को एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान ने करने से मना कर दिया है. इन दोनों ही यूट्यूबर्स के लिए ये खबर किसी शॉक से कम नहीं है. खैर मेकर्स एक के बाद एक तमाम सेलेब्स को इस शो के लिए अप्रोच करते जा रहे हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो खतरों के खिलाड़ी 15 के मेकर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी को इस शो का न्योता भेजा है.
ओरी के साथ दिखेंगी खुशबू
टेलीचक्कर की लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित शेट्टी के शो के लिए खुशबू पाटनी का नाम लगभग फाइनल हो चुका है. इस रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया है कि शो में खुशबू की जोड़ी ओरी के साथ बनाई जाएगी. बता दें कि ओरी का पूरा नाम ओरहान अवात्रमणि जोकि सेलेब्स के बीच काफी मशहूर हैं. ओरी को कुछ समय पहले सलमान खान के शो बिग बॉस में भी बतौर मेहमान देखा जा चुका है. बात की जाए खुशबू की तो वह सैन्य अधिकारी के रुप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. खुशबू की इंस्टा प्रोफाइल देखकर साफ पता चलता है कि वह कितनी फिट और डिस्प्लिन हैं.
नजर आएंगे ये सेलेब्स
खुशबू पाटनी के अलावा मेकर्स अब तक अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, एरिका फर्नांडिस, ईशा मालवीय, गुलकी जोशी और मल्लिका शेरावत को खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच कर चुके हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स में ऐसी बात सामने आई है कि एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के अलावा ईशा सिंह और अंकित गुप्ता भी रोहित शेट्टी के शो के ऑफर को रिजेक्ट कर चुके हैं.