
पाकिस्तान की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही मुकाबलों में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की है। इसी बीच तीसरे वनडे मैच से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज मार्क चैपमैन जो चोट की वजह से दूसरे वनडे से भी बाहर हो गए थे वो अब तीसरे ODI मैच में भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे। चैपमैन को नेपियर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में शतक बनाने के बाद फील्डिंग करते समय हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। उस मैच में चैपमैन ने 111 गेंदों पर शानदार 132 रनों की पारी खेली थी
मार्क चैपमैन फिटनेस टेस्ट में हुए फेल
चोट की वजह से चैपमैन हैमिल्टन में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच से बाहर हो गए थे। उस मैच में कीवी टीम ने जीत दर्ज करके सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की थी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि चैपमैन शनिवार को माउंट माउंगानुई में होने वाले आखिरी मुकाबले के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन 30 वर्षीय खिलाड़ी शुक्रवार को ट्रेनिंग के दौरान फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर पाए और इसकी वजह से वो मैच से बाहर हो गए।
टिम सीफर्ट को नहीं मिला प्लेइंग XI में मौका
मार्क चैपमैन के चोटिल होने के बाद उनकी जगह टिम सीफर्ट को न्यूजीलैंड के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। सीफर्ट हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे, जिसमें उनकी टीम ने 4-1 से जीत हासिल की थी। हालांकि इस 30 वर्षीय खिलाड़ी को अभी तक अपने देश के लिए तीन वनडे मैच ही खेलने का मौका मिला है।
दूसरे वनडे में चैपमैन की जगह तेज गेंदबाज बेन सीयर्स को प्लेइंग XI में शामिल किया गया था, जबकि सीफर्ट बाहर बैठे थे, और विल यंग को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। न्यूजीलैंड सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है ऐसे में तीसरे वनडे मैच में टिम सीफर्ट को प्लेइंग XI में मौका मिल सकता है। वहीं सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड को एक और बड़ा झटका लगा था। उनके विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम हाथ में लगे चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
यह भी पढ़ें