OMG: कोबरा सांप से भी ज्यादा जहरीला है ये पौधा. छू लेने भर से ही हो जाती है मौत ╻

अक्सर लोग अपने घरों के आस-पास हरियाली और खुशनुमा माहौल रखने के लिए पेड़-पौधे लगाते हैं. पौधों और पेड़ों से ही हमारा अस्तित्व बना हुआ है और अब पेड़ कम होते जा रहे हैं. वैसे तो सभी से पेड़ लगाने की अपील की जाती है लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी होते है जिन्हें अगर आप कभी न लगाए अपने घरों में तो ही अच्छा है. ऐसा ही एक पौधा पाया जाता है जो कि इंसानों के लिए बहुत खतरनाक है और वो किसी की भी जान आसानी से ले सकता है.

लंदन में एक ऐसा पौधा है जिसे वहां पर होगवीज या किलर ट्री के नाम से जाना जाता है. लेकिन वैज्ञानिक उसे हेरकिलम मेंटागेजिएनस कहते हैं और ये पौधा ब्रिटेन के लंकाशायर नदी के किनारे पाया जाता है. इस पौधे की लंबाई अधिकतम 14 फीट तक होती है और अगर आपने इसे गलती से भी छू लिया तो समझ लिजिए की आपको जान का खतरा हो सकता है.

पौधे को छूने से होगा ये हाल-

  • अगर आपने इसे छू लिया तो 48 घंटों के अंदर आपके हाथों पर फफोले पड़ जाएंगे.
  • इतना ही नहीं इस पौधे को छूने से आपको पूरे शरीर में जलन महसूस होने लगेगी.
  • पौधे को छूने से आपकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है.