VIDEO: घर के किचन में छुपा बैठा था शेर, टॉर्च की लाइट पड़ते ही सन्न रह गए लोग..

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं। जिनमें देखा जा सकता है कि कोई ना कोई जंगली जानवर जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंच गया हो। हाल में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग खौफ में आ गए। इस वीडियो ने जंगली जानवरों और इंसानों के बीच बढ़ते टकराव पर भी सवाल खड़े कर दिए। यह वीडियो गुजरात के अमरेली जिले का बताया जा रहा है, जहां एक शेर जंगल से भटककर एक गांव के घर की रसोई में घुस गया और दीवार पर चढ़कर बैठ गया। रात के अंधेरे में जब घर के लोगों ने किचन में टॉर्च लाइट जलाकर देखी तो उनके होश ही उड़ गए।  उन्होंने देखा कि एक शेर किचन की दीवार पर चढ़ा बैठा है। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

घर के किचन में घुसा शेर

फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि रात का सन्नाटे में एक घर के किचन में शेर छुपकर बैठा है। अचानक एक शख्स टॉर्च की रोशनी डालता है, तभी किचन की दीवार पर एक शेर बैठा नजर आता है। शेर दीवार पर चढ़कर घर के अंदर झांकने की कोशिश कर रहा है। उसकी आंखें अंधेरे में चमक रही हैं, और वह बार-बार इधर-उधर देख रहा है। वीडियो में साफ दिखता है कि शेर के वहां होने से घरवाले डर गए हैं। 

गुजरात के अमरेली जिले के कोवाया गांव की घटना

वायरल वीडियो को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 1 अप्रैल 2025 की बताई जा रही है। जहां गुजरात के अमरेली जिले के कोवाया गांव में यह घटना घटी। स्थानीय लोगों के अनुसार, शेर को इससे पहले पास के लक्ष्मीनारायण मंदिर के आसपास घूमते हुए देखा गया था। यह शेर जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में आ गया था, और फिर एक घर की रसोई तक पहुंच गया। गनीमत रही कि, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। 

वीडियो देख लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म @gujaratlive_ नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे देखने के बाद लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ लोगों ने इसे रोमांचक बताया, तो कुछ ने इसे खतरनाक और डरावना करार दिया। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “यह नजारा देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।” दूसरे ने लिखा- “रात को अपने घर में शेर को देखकर तो किसी के भी पैंट गीले हो जाएंगे।” तीसरे ने लिखा- “जंगल और रिहायशी इलाकों के बीच की दूरी लगातार कम होती जा रही है। हम हर रोज अपना दायरा बढ़ा रहे हैं, जिससे जानवरों का प्राकृतिक आवास खतरे में आ गया है और हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम उनके इलाके में घुस गए हैं ना कि वे हमारे इलाके में।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *