

एलियंस (Aliens) वाकई होते हैं या कोई कल्पना है. इस पर दशकों से टीवी सीरियल्स और Sci Fi Movies बन रही हैं. एलियंस पर अजीबोगरीब दावे होते हैं. कई वैज्ञानिक इस गुत्थी को सुलझाने में लगे हैं कि क्या दूसरे ग्रहों पर एलियंस हैं और उनसे इंसानों को खतरा है? दूसरी ओर कहा जाता है कि अमेरिका और रूस के सैनिकों का एलियंस से आमना-सामना हो चुका है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के एक दस्तावेज से खुलासा हुआ है कि एलियंस और सोवियत रूस की फौज के बीच जंग हो चुकी है, जिसका नतीजा खौफनाक था.
अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) द्वारा सार्वजनिक किए गए एक चौंकाने वाले दस्तावेज से ऐसे घटनाक्रम का खुलासा हुआ है, जिसकी जानकारी रूस ने कभी सार्वजनिक नहीं की. अमेरिकी जासूसों ने करीब 35 साल पहले के उस वाकये का जिक्र विस्तार से किया है जिसमें एक यूएफओ से निकले एलियंस द्वारा किए गए कथित नरसंहार की कहानी लिखी है. रिपोर्ट के मुताबिक एलियंस ने रूसी सैनिकों की एक यूनिट को पत्थर में बदल दिया था.
चौंकाने वाला खुलासा
रिपोर्ट के मुताबिक, तत्कालीन सोवियत संघ के सैनिकों ने करीब 35 साल पहले साइबेरिया में सोवियत सैन्य इकाई के ऊपर मंडरा रहे एक यूएफओ यानी उड़न तश्तरी को मार गिराया था. सीआईए ने ने कहा कि रिपोर्ट यह साबित करती है कि पृथ्वी पर आने वाले एलियंस के पास अमेरिकी सरकार की ‘धारणाओं’ से कहीं ज़्यादा हथियार और तकनीक थी.
भड़क गए एलियंस
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक उसके बाद एलियंस के यूएफओ को नुकसान पहुंचने के बाद जो कुछ हुआ वो भयावाह था. CIA एजेंटों द्वारा हासिल 250 पन्नों की सीक्रेट फाइल का हवाला देते हुए जो खुलासा हुआ है, उसके प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रूसी फौज के हमले से बर्बाद हुए यूएफओ यानी एलियंस के यान से 5 एलियन बाहर निकले फिर उन्होंने जो किया वैसा पहले कभी भी और कहीं भी न देखा गया था और ना ही सुना नहीं गया था.
एलियंस ने किया नरसंहार
CIA फ़ाइल की रिपोर्ट में ये भी लिखा है कि इस नरसंहार में कथित रूप से शामिल एलियंस का जिक्र पिछले 80 सालों की कई रिपोर्ट्स में हो चुका है. इस सांकेतिक तस्वीर के जरिए समझा जा सकता है कि एलियंस ने कैसे एक भयानक विस्फोट करके सोवियत रूस के सैनिको को मिट्टी में मिला दिया था यानी चट्टान में बदल दिया था.
एलियन ने बटन दबाया और सबकुछ खत्म
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि एलियंस अपने बर्बाद हुए यूएफओ से बाहर निकले उनमें से एक ने खुद का आकार बदला और अचानक तीव्र ऊर्जा का विस्फोट करते हुए उस 23 रूसी सैनिकों को मजबूत पत्थर की चट्टान में बदल दिया. हालांकि जिन 23 सैनिकों को बचाया नहीं जा सका उनके अवशेषों के साथ यूएफओ के मलबे को कथित तौर पर मॉस्को के नजदीक स्थित एक सीक्रेट रिसर्च बेस में ले जाया गया. आपको बताते चलें कि 2000 में सार्वजनिक किया गया ये दस्तावेज़ हाल ही में AI या ईविल पॉडकास्ट का विषय था, जिसके होस्ट जोश हूपर ने खुलासा किया कि UFO एक्सीडेंट साइट पर मौजूद दो सैनिक वास्तव में मुठभेड़ में बच गए थे.