VIDEO: आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने खोया आपा, गुस्से में फेंक दिया बल्ला..

PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल तुषार देशपांडे की जगह युधवीर सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में राजस्थान की पारी का आगाज किया। दोनों ने पावरप्ले में ही टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद 10 ओवर तक टीम ने बिना कोई विकेट 85 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। संजू 34 और जायसवाल 44 रन बनाकर नाबाद थे। 

लॉकी फर्ग्युसन ने दिलाई पहली सफलता

पंजाब किंग्स को पहली सफलता 11वें ओवर में जाकर मिली। लॉकी फर्ग्युसन ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन को चलता किया। फर्ग्युसन ने फुलर गेंद डाली, जिसे संजू मिड ऑफ के ऊपर से मारना चाहते थे, लेकिन टाइमिंग खराब रही। गेंद बल्ले से लगने के बाद मिड ऑफ पर खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों में चली गई। इस तरह आउट होने पर संजू बेहद गुस्से में नजर आए। आउट के बाद उन्होंने अपना बल्ला हवा में उछाल दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। 

संजू ने जड़े 6 चौके

संजू सैमसन की इस मैच के जरिए राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में बतौर कप्तान वापसी हुई। इस मैच से पहले संजू राजस्थान रॉयल्स के लिए सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे थे। पंजाब के खिलाफ संजू ने 26 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए, लेकिन कोई छक्का नहीं जड़ सके। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को येनसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल। 

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा।

यह भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *