चैंपियंस ट्रॉफी 05 से पहले टीम इंडिया को झटका, चोटिल हुआ खूंखार हरफनमौला खिलाड़ी ⁃⁃

Team India Player Injured Before Champions Trophy

क्रिकेट जगत बेसब्री से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार कर रहा है।यह मेगा इवेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा।इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है।मगर इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बेहद बुरी खबर आ रही है। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। नीली जर्सी वाली टीम का एक धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी चोटिल हो गया है, जिसके चलते उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ेगा।आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी इससे भारतीय टीम कितनी प्रभावित होगी।

यह धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

Team India

दरअसल, टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला मेजबान भारत ने लगभग एकतरफा अंदाज में जीता और दूसरा मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। मगर इसी बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए हैं और उन्हें पूरी श्रृंखला से बाहर होना पड़ा है। इतना ही नहीं उनका रिप्लेसमेंट भी घोषित कर दिया गया है।

यह खिलाड़ी लेगा जगह

Team India

नितीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिवम दुबे को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए जुलाई में श्रीलंका दौरे पर खेला था। इस दौरान वो पीठ में चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए थे। मगर अब उन्होंने रिहैबिलिटेशन पूरा कर लिया है और वे घरेलू क्रिकेट खेल कर अपनी फिटनेस साबित कर चुके हैं। हालांकि, चयनकर्तओं ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नितीश को प्राथमिकता दी थी।

नितीश की चोट से बढ़ेगी मुश्किल?

Nitish Kumar Reddy

नितीश कुमार रेड्डी को केवल टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह दी गयी है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला और फिर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रखा गया है। ऐसे में उनके पास खुद को तैयार करने का भरपूर मौका रहेगा। नितीश की जून में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रेड बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखाया था।