मच गई चीख पुकार, बीच निर्माण ढह गई सुरंग की छत, फंस गये मजदूर ⁃⁃

Major accident: The roof of the tunnel collapsed in the middle of construction, workers got trapped and there was a lot of screaming and shouting

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर के निर्माणाधीन खंड का एक हिस्सा ढह जाने से कम से कम छह श्रमिकों (मजदूरों) के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्माण कंपनी की टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए सुरंग के अंदर गई है और सत्यापन कर रही है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि निर्माण कार्य करने वाली कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, छह से आठ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारी ने कहा, ”घटना उस समय हुई जब कुछ श्रमिक काम के सिलसिले में (सुरंग के) अंदर गए थे, तभी सुरंग के 12-13 किलोमीटर अंदर छत का एक हिस्सा ढह गया।”

हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में संख्या बताए बिना कहा गया कि कुछ लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, राज्य के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी, सिंचाई मामलों के सरकारी सलाहकार आदित्यनाथ दास और अन्य सिंचाई अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं।केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की और अधिकारियों से कहा कि फंसे हुए श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। उनके कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने अधिकारियों से घायलों का उचित उपचार कराने को भी कहा है।