ये है देसी जुगाड़, हैंडल नहीं मिला तो साइकिल से स्टार्ट कर दिया जनरेटर, देखिए कैसे ⁃⁃

desi-jugaad-starts-generator-with-cycle

आइए हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाते हैं।जिसे देखकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे।हम हिंदुस्तानियों की एक बड़ी खास आदत कि हम हर समस्या का कोई न कोई तोड़ जरूर निकाल लेते हैं।हम देशी भाषा में इसे जुगाड कहते हैं।या फिर ये कहिए कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। इस वीडियो में भी यही बात चरित्रार्थ होती है।

आप कल्पना कीजिए कि आपके यहां कोई समारोह है। सब कुछ ठीक चल रहा है। इसी बीच बिजली चली गई। आप भाग कर जनरेटर चलाने गए तभी पता चला कि हैंडल ही नहीं मिल रही है। अब आप क्या करेंगे। सारा समारोह गड़बड़ हो रहा है। आप परेशान हैं कि अब क्या करें। तभी एक व्यक्ति वहां आया और उसने साइकिल से आपका जनरेटर स्टार्ट कर दिया। आप भी उसकी प्रशंसा किए बगैर नहीं रह पाए। चलिए हम आपको भी ये ट्रिक बताते हैं।ये वीडियो हमें बलरामपुर जिले से लल्लू तिवारी ने भेजा है। आपके पास भी ऐसा कोई दिलचस्प वीडियो है तो हमें भेजिए। आप उस पर जीत सकते हैं आकर्षक इनाम।